asd 1720951971 etcVFq

पॉपुलर टीवी शो उतरन फेम एक्टर नंदीश संधू ने हाल ही में रश्मि देसाई से तलाक पर बात की है। उन्होंने कहा है कि तलाक के बाद उन पर हर कोई उंगली उठा रहा था, जिससे वो परेशान रहने लगे थे। इसका बुरा असर उनके प्रोफेशनल करियर पर भी पड़ा था। हाल ही में सिद्धार्थ कानन को दिए एक इंटरव्यू में नंदीश ने तलाक की वजह बताई है। उन्होंने कहा है, ‘हम कई बार राई का पहाड़ बना देते हैं। हमें लगता है कि बहुत बड़ा कुछ हो रहा है। मुझे लगता है कि हम दोनों की तरफ से ये एक बेहतरीन फैसला रहा है क्योंकि हमने साथ में अगल होने का फैसला किया था। हमारे विचारों के चलते हमारे बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था। हमारे सोचने का ढंग, हमारा विजन और हमारा व्यवहार एक जैसा नहीं था, इसलिए हमने अलग होने में जल्दबाजी की। हम तब बहुत यंग थे और बहुत समझदार नहीं थे। उस समय मेरा शो उतरन बहुत हिट था, मुझे फेम मिल रहा था। सब कुछ मेरे फेवर में था। पूरी दुनिया मेरे आस पास थी। मेरा शो अच्छा चल रहा था, मुझे अच्छी सैलरी मिल रही थी। मेरी जिंदगी में एक महिला थीं। मैं प्यार में था।’ आगे एक्टर ने कहा है, ‘कंपैटिबिलिटी की बात तब समझ आई, जब हम दोनों शादी के बाद साथ रहने लगे। तब हमें एहसास हुआ कि हम बिल्कुल कंपैटिबल नहीं हैं। जब हमारा तलाक हुआ तब मुझे लगा कि हर कोई मुझ पर उंगली उठा रहा है। हर कोई मुझे ऐसे देखता था, जैसे में कोई आरोपी हूं। मेरे बारे में मीडिया में कई तरह की बातें की गई थीं, जैसे में एक फिजिकली एब्यूज करने वाला और कई लड़कियों से रिश्ता रखने वाला इंसान हूं। वो एक साल मेरे लिए बहुत मुश्किल था। इससे मैं बहुत परेशान रहने लगा था। इन सब का बुरा असर मेरे करियर पर भी पड़ा।’ अब हम दोस्त नहीं- नंदीश नंदीश ने रश्मी देसाई से मौजूदा रिश्ते पर कहा, ‘अब हम दोस्त नहीं हैं। मुझे उन बातों से बहुत ठेस पहुंची थी, जो उसने मेरे बारे में कई इंटरव्यूज में कहा था। मुझे लगता है कि अगर मैं इस मुद्दे को गरिमा के साथ हैंडल कर रहा हूं, तो इस बारे में बात करने की जरुरत नहीं थी। मैंने कभी भी इस बारे में कुछ बुरा नहीं कहा था।’ बताते चलें कि रश्मि देसाई और नंदीश संधू की पहली मुलाकात टीवी शो उतरन के सेट पर हुई थी। साथ समय बिताते हुए दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और शादी कर ली। कपल ने 2012 में शादी की थी, लेकिन महज 3 सालों बाद 2015 में दोनों ने तलाक ले लिया। तलाक के बाद रश्मि ने कई इंटरव्यूज में बताया था कि उनके साथ घरेलू हिंसा हुई है। दोनों का तलाक काफी सुर्खियों में रहा था।

By

Leave a Reply

You missed