धौलपुर जिले के राजाखेड़ा कस्बे में मोहर्रम माह की सातवीं तारीख रविवार शाम ढोल-तासों के साथ अलम का जुलूस निकाला गया। अलम के जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के महिला-पुरुष शामिल रहे और इस दौरान जगह-जगह मीठे शरबत तथा फल आदि का लोगों को वितरण किया गया। मुस्लिम समाज के इस्ताक खान ने बताया कि इस्लाम धर्म के आखरी पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के नवासे हजरत इमाम हुसैन और इनके 72 साथियों की कर्बला में हुई शहादत की याद में मोहर्रम की सातवीं तारीख को अलम का जुलूस निकाला जाता हैं। उन्होंने बताया कि इस दिन मुस्लिम समाज के लोग कर्बला जाकर वहां की मिट्टी लेकर आते हैं, अपनी मन्नतें मानते हैं। आस्था और विश्वास के साथ ताजियों से पहले यह अलम निकालने की परंपरा काफी पुरानी है। इस मौके पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।