नमस्कार, ये है, राजस्थान की बड़ी खबरें फटाफट…। अब आप एक ही जगह पर प्रदेश के 8 बड़े शहरों की खबरें पढ़ सकते हैं। जयपुर, जोधपुर, अजमेर, सीकर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा में कब क्या हुआ, इसकी सबसे पहले जानकारी यहां मिलेंगी। आठों जिलों की राजनीति से लेकर, हर दिन होने वाले बड़े इवेंट, कार्यक्रम और हादसों की खबरें दिनभर अपडेट होती रहेंगी। आइए, शुरुआत करते हैं जयपुर से 1. SMS हॉस्पिटल में मरीजों के बीच बीड़ी-सिगरेट पी रहा स्टाफ
राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी SMS अस्पताल के हालात खराब हैं। तमाम नेताओं और अधिकारियों के दौरे के बाद भी हाल सुधर नहीं रहे हैं। यहां गलियारों में कुत्ते बैठे रहते हैं। जो कभी भी किसी को काट सकते हैं। (पढ़ें पूरी खबर) 2. 100 साल पुराने जन्म-मृत्यु रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकेंगे
जयपुर नगर निगम ग्रेटर में अब आजादी से पहले जन्मे व्यक्तियों और उस दौरान हुई मौत का रिकॉर्ड ऑनलाइन किया जाएगा। इसके लिए जन्म-मृत्यु पंजीयन शाखा ने निगम से 1952 से पहले का रिकॉर्ड ढूंढवाकर उनका संधारण (ट्रांसलेट/अनुवाद) करवाना शुरू कर दिया है। (पढ़ें पूरी खबर) 3. जयपुर में महिलाओं की चेन खींचने वाली युवती
जयपुर में युवक-युवती को चेन लूटने और चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। नशे की लत के चलते दोनों को परिवार छह महीने पहले ही घर से निकाल चुका है। इसके बाद नशे की लत को पूरी करने के लिए दोनों अपने एक अन्य साथी के साथ लूट और चोरी की वारदात करने लगे। (पढ़ें पूरी खबर) जोधपुर की खबरें… 1. घर में प्लांट लगाकर छाप रहा था नकली नोट, गिरफ्तार
जोधपुर की सरदारपुरा पुलिस ने प्रदेश में नकली नोट सप्लाई करने वाले मास्टरमाइंड को पंजाब के पटियाला से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने घर पर नकली नोट का पूरा प्लांट बना रखा था। (पढ़ें पूरी खबर) 2. JNVU में संविधान पार्क का लोकार्पण
जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में नवनिर्मित संविधान पार्क का आज राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने लोकार्पण किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केएल श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मौजूद रहे। (पढ़ें पूरी खबर) 3. बेकाबू स्कार्पियो पलटी, 2 युवकों की दर्दनाक मौत
दो दोस्त स्कार्पियों में सवार होकर गांव जा रहे थे। बीच रास्ते में स्कार्पियो गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। इससे दोनों की मौत हो गई। घटना बाड़मेर शहर बायपास (रिंग रोड) रोड लालाणियों की ढाणी के पास बीती रात 11 बजे की है। सूचना मिलने पर रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची। (पढ़ें पूरी खबर) 4. हथकड़ी बांधकर आरोपियों की 2KM तक निकाली परेड
आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय कायम करने के लिए बाड़मेर पुलिस ने शुक्रवार को प्रमुख बाजार सहित मुख्य मार्गों पर आरोपियों की पैदल परेड करवाई। इस दौरान मुख्य आरोपी समेत 3 बदमाशों के हाथों हथकड़ी लगी हुई थी। (पढ़ें पूरी खबर) 5. अंबानी की शादी में सरवर-सरताज गाएंगे ‘हानिकारक बापू’
आमिर खान की दंगल फिल्म में ‘हानिकारक बापू’ गीत गाकर पॉपुलर हुए जैसलमेर के लोक कलाकार सरवर खान और सरताज खान की जोड़ी को अंबानी की शादी में परफॉर्म करने का मौका मिला है। 12 जुलाई की रात को शादी के फंक्शन में दोनों कलाकार अपनी परफॉर्मेंस देंगे। (पढ़ें पूरी खबर) 6. प्लास्टिक कारोबारी ने ऊंटों पर निकाली बेटे की बारात VIDEO
अफ्रीका और मैसूर (कर्नाटक) में प्लास्टिक आइटम की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट चलाने वाले बिजनेसमैन ने देसी ठाठ-बाट से बेटे की शादी की। बेटे की बारात दो ऊंटों और 13 ऊंटगाड़ियों पर निकाली गई। दूल्हे ने ऊंट पर बैठकर ही तोरण मारा। (पढ़ें पूरी खबर) अजमेर की खबरें… 1. किडनेप व रेप के आरोपी को 20 साल की सजा
पोक्सो प्रकरण की विशिष्ट कोर्ट संख्या 2 ने पीसांगन थाना क्षेत्र में किशोरी के अपहरण और दुराचार के मामले में आरोपी को 20 साल का कारावास और 60 हजार रुपए के जुर्माने से दण्डित किया है। फैसले में न्यायालय ने टिप्पणी भी की है कि नाबालिगों के साथ यौन हिंसा गंभीर है, इसलिए आरोपी के प्रति किसी तरह की नरमी नहीं बरती जा सकती है। (पढ़ें पूरी खबर) 2. कोल्ड ड्रिंक पिलाकर विवाहिता से कार में रेप
अजमेर में एक विवाहिता से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने एक युवक पर कपड़े दिलाने का झांसा देकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर कार में रेप करने का आरोप लगाया है। (पढ़ें पूरी खबर) 3. बाजार गई महिला के गले से सोने की चेन तोड़ी
अजमेर में बाजार गई एक महिला की ई-रिक्शा में चेन तोड़ने का मामला सामने आया है। बाजार से लौटने के बाद जब घर पहुंची तो पता चला। पास ही बैठी एक युवती पर शक जताया है। (पढ़ें पूरी खबर) अलवर की खबरें… 1. बीजेपी नेता को बीच सड़क कुल्हाड़ी से काट डाला
भाजपा के नेता पर बदमाशों ने सड़क के बीच कुल्हाड़ी व दूसरे हथियारों से हमला कर दिया। बुरी तरह से घायल नेता को इलाज के लिए जयपुर लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। घटना कोटपूतली-बहरोड़ जिले के विजयपुरा गांव की है। (पढ़ें पूरी खबर) 2. बारात के ऊपर बदमाशों ने छत की पुरानी दीवार ढहाई
भरतपुर में एक बारात पर कुछ असामाजिक तत्वों ने छत की पुरानी दीवार ढहा दी। हादसे में एक बाराती और दुल्हन के भाई को चोट आई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद बारात में भगदड़ मच गई। (पढ़ें पूरी खबर) उदयपुर की खबरें… 1. कारोबारी के परिवार को बेहोश कर 22.50 लूटे
सुखेर थाना क्षेत्र में बिजनेसमैन परिवार के घर यहां काम करने वाली नौकरानी ने परिवार को बेहोश कर 22.50 लाख रुपए की लूट की है। नौकरानी ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। इसमें 15 लाख रुपए नकद थे और 10 तोले सोने के जेवर शामिल हैं। (पढ़ें पूरी खबर) 2. अज्ञात युवती के शव का 5 दिन बाद किया अंतिम संस्कार
उदयपुर में नेशनल हाईवे-27 पर पीर बावजी व विजयबावड़ी चौराहा के पास झाड़ियों में मिले एक अज्ञात युवती के शव का 5 दिन बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। (पढ़ें पूरी खबर) कोटा की खबरें… 1. थाने के बाहर शव लेकर पहुंचे घरवाले
कोटा के श्रीनाथपुरम ई इलाके में एक महिला की लिफ्ट में फंसने के बाद बाहर निकालते समय गिर जाने से मौत के मामले में घरवाले थाने के बाहर धरने पर बैठे हैं। परिवार ने चालीस लाख रूपए मुआवजे की मांग की है। साथ ही अपार्टमैंट में रहने वाले भाईयों के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी की है। (पढ़ें पूरी खबर) 2. आपसी विवाद में युवक की हत्या
कोटा बारां हाइवे पर स्थित एक ढाबे पर आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच झगड़े का मामला सामने आया है। झगड़े में हुई फायरिंग में एक युवक के गोली लग गई। (पढ़ें पूरी खबर) 3. क्लास लेकर घर पहुंची प्रोफेसर को हार्ट अटैक, मौत
कोटा में गुमानपुरा थाना इलाके में एक महिला लेक्चरर की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। लॉ कॉलेज कोटा में सहायक आचार्य डॉ. भावना मीणा की गुरुवार को दोपहर में घर में अचानक तबीयत बिगड़ गई। (पढ़ें पूरी खबर) सीकर की खबरें… 1. पोलैंड में नौकरी का झांसा दिया
सीकर के कोतवाली थाना इलाके में विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। फेसबुक पोस्ट के जरिए पीड़ित झांसे में आया। पंजाब की एक कंपनी ने उससे रुपए ऐंठ लिए। लेकिन विदेश नहीं भेजा। (पढ़ें पूरी खबर) 2. एटीएम कार्ड बदलकर अकाउंट से 46 हजार रुपए निकाले
सीकर के उद्योग नगर इलाके में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने का मामला सामने आया है। सीकर में बेटे की कोचिंग फीस जमा करवाने आए युवक के साथ यह ठगी हुई। (पढ़ें पूरी खबर) बीकानेर की खबरें… 1. भाजपा विधायक व्यास और बीकानेर बिजली कंपनी आमने-सामने
बिजली कटौती के मुद्दे को लेकर बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास और बिजली कंपनी (BKESL) आमने-सामने हैं। जहां जेठानन्द ने विधानसभा में कंपनी पर विपक्षी पार्टी (कांग्रेस) का सहयोग कर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया। वहीं कंपनी ने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा- कंपनी किसी राजनीतिक पार्टी के लिए काम नहीं करती। (पढ़ें पूरी खबर)
