khabren fatafat final 1720337868

नमस्कार, ये है, राजस्थान की बड़ी खबरें फटाफट…। अब आप एक ही जगह पर प्रदेश के 8 बड़े शहरों की खबरें पढ़ सकते हैं। जयपुर, जोधपुर, अजमेर, सीकर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा में कब क्या हुआ, इसकी सबसे पहले जानकारी यहां मिलेंगी। आठों जिलों की राजनीति से लेकर, हर दिन होने वाले बड़े इवेंट, कार्यक्रम और हादसों की खबरें दिनभर अपडेट होती रहेंगी। आइए, शुरुआत करते हैं जयपुर से 1. शोरूम में लगी आग, 32 लाख का सामान खाक
जयपुर के बस्सी इलाके में देर रात तुंगा रोड पर एक शोरूम में आग लगने से लाखों रुपए के कपड़े जल कर राख हो गए। दमकल की 2 गाड़ियों को आग को कंट्रोल करने में 3 घंटे से अधिक का समय लग गया। इस दौरान शोरूम में रखा लाखों रुपए का कपड़ा जल कर राख हो गया। (पढ़ें पूरी खबर) 2. बजट में जयपुर को क्या मिला, इस खबर में देखे
राजस्थान में भजनलाल सरकार आज अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया। बजट में इस बार जयपुर को कुछ नए प्रोजेक्ट मिले है। इसमें नई एलीवेटेड रोड्स के निर्माण के अलावा शहर में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू करने की भी घोषणा की गई। ​​​​​​​ (पढ़ें पूरी खबर) 3. आर्मी में नौकरी लगाने के नाम पर 6 लाख ठगे​​​​​​​
जयपुर में आर्मी में नौकरी लगाने के नाम पर छह लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह रिपोर्ट सरदार सिंह गुर्जर की शिकायत पर दर्ज की है। पीड़ित ने मदन, रामवतार और शंकर के खिलाफ 6 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया हैं। ​​​​​​​ (पढ़ें पूरी खबर) जोधपुर की खबरें… 1. ग्रामीण कर रहे गांव की पहरेदारी
लूणी क्षेत्र में बढ़ी रही चोरी की घटनाओं को लेकर अब ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही गांव में पहरा देना शुरू कर दिया है। इसके तहत रात के समय गांव के युवा अपनी-अपनी बारी से रात के समय चौकीदारी कर रहे हैं। ​​​​​​​ ​​​​​​​​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 2. सोनार फोर्ट के पास मिला जिंदा बम
जैसलमेर में सोनार फोर्ट के पास एक जिंदा बम मिला है। इससे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानों को बंद करवाकर इलाका सील किया गया।​​​​​​​ (पढ़ें पूरी खबर)​​​​​​​ अजमेर की खबरें… 1. विवाहिता का किडनैप कर गैंगरेप​​​​​​​
अजमेर जिले के अरांई थाना क्षेत्र में विवाहिता से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अश्लील फोटो से ब्लैकमेल कर रेप करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने एक महिला सहित 6 युवकों के खिलाफ थाने में शिकायत दी गई है।​​​​​​​ ​​​​​​​ (पढ़ें पूरी खबर) 2. कोचिंग सेंटर संचालक पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप​​​​​​​
अजमेर में कोचिंग संचालक पर छात्रा ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। छात्रा के परिजन ने हंगामा कर सेंटर संचालक पर मारपीट और बंधक बनाने का आरोप भी लगाया। अलवर गेट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को अलग किया और थाने लेकर आई।​​​​​​​ ​​​​​​​ (पढ़ें पूरी खबर) 3. फूड पॉइजनिंग से परिवार अचेत, एक महिला की मौत
केकड़ी की भट्टा कॉलोनी में फूड पॉइजनिंग से एक परिवार के सात लोग अचेत हो गए। आसपास के लोगों ने सभी को टेम्पो में भरकर हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। अन्य लोगों का इलाज जारी है। ​​​​​​​ (पढ़ें पूरी खबर)​​​​​​​ अलवर की खबरें… 1. बुजुर्ग की मौत के बाद उसके नाम से बेची जमीन​​​​​​​
भू-माफिया ने मृत बुजुर्ग व्यक्ति के नाम से फर्जीवाड़ा कर जमीन बेच दी। इस बारे में परिवार को दो दिन पहले ही पता चला। अब जमीन मालिक ने अलवर के अरावली विहार थाने में मामला दर्ज करवाया है।​​​​​​​ ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 2. कांग्रेस नेता बोले- डॉ. किरोड़ीलाल मीणा स्पष्ट बोलने वाले​​​​​​​
कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. किरोड़ी मीणा की तारीफ में कहा कि वे स्पष्टवादी नेता हैं। वे साफ बोलते हैं, चाहे उनका खुद को नुकसान ही क्यों न हो जाए। पार्टी व संगठन से भी ऊपर जाकर सही बात बोलने से नहीं चूकते हैं।​​​​​​​ ​​​​​​​ (पढ़ें पूरी खबर) उदयपुर की खबरें… 1. एक बारिश नही झेल पाई 89 लाख की नहर​​​​​​​
उदयपुर जिले के झाड़ोल क्षेत्र में एक दिन पहले हुई बारिश के पानी से ही 89 लाख से बनाई नहर पानी के साथ बह गई। यह मामला झाडोल उपखंड के कंथारिया बांध से जुड़ा है।​​​​​​​ ​​​​​​​ (पढ़ें पूरी खबर) कोटा की खबरें… 1. IIT-NIT में चौथे राउंड का सीट आवंटन आज​​​​​​​
देश की IIT, NIT समेत 121 संस्थानों की 59917 सीटों के लिए जोसा काउंसिलिंग के चौथे राउंड के सीट आवंटन आज 10 जुलाई को शाम 5 बजे किया जाएगा। ​​​​​​​ ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) सीकर की खबरें… 1. चोरी करने घर में घुसे बदमाश, लड़के का सिर फोड़ा​​​​​​​
घर में घुसे बदमाशों ने परिवार के साथ मारपीट और पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में एक लड़के का सिर फट गया। गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश भागते नजर आ रहे है। घटना सीकर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र की है।​​​​​​​ ​​​​​​​ (पढ़ें पूरी खबर) बीकानेर की खबरें… 1. गोबर के उपलों में छिपाए थे सोने-चांदी के जेवर​​​​​​​
बीकानेर के चौखूंटी एरिया में हुई लूट के मामले में पुलिस ने करीब 80 लाख रुपए के सोने चांदी के गहनों की बरामदगी कर ली है। ये गहने गिरफ्तार युवकों के घरों से बरामद किए गए हैं। एक युवक ने जहां घर में बनाए गए गोबर के ऊपलों में जेवर छिपा रखे थे। दूसरे ने घर के पीछे गड्‌ढ़े में सोने-चांदी जेवर छिपा दिए।​​​​​​​ (पढ़ें पूरी खबर)

Leave a Reply