वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को विधानसभा में भजनलाल सरकार का पहला फुल बजट पेश किया। इसमें प्रदेश में 15 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत 15 लाख महिलाओं को एक-एक लाख रुपए का लोन छोटे उद्योग-व्यापार के लिए दिया जाएगा। दरअसल, भाजपा की केंद्र सरकार ने एक साल पहले के केंद्रीय बजट में लखपति दीदी योजना की घोषणा की थी। तभी योजना बनाई थी कि जिस-जिस राज्य में भाजपा की सरकार होगी,वहां राज्य स्तर पर भी लखपति दीदी योजना लागू की जाएगी। आज इसकी शुरुआत राजस्थान से की गई है। राजस्थान के बाद अब मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, असम, हरियाणा, गुजरात आदि राज्यों के बजट पेश होने हैं, उनमें भी लखपति दीदी योजना के बारे में लगभग ऐसी ही घोषणा की जा सकती है। क्या है योजना
महिला सशक्तिकरण के तहत स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों की आमदनी बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय लखपति दीदी योजना केंद्र सरकार के स्तर पर शुरू की गई थी। इस योजना से देश की कुल 8.64 करोड़ महिला सदस्यों को आर्थिक सहायता देने का लक्ष्य है। स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) में शामिल होने वाली सदस्य महिलाओं को रोजगार के साथ उद्यमी बनाने की इस योजना को हर तरह की वित्तीय मदद मुहैया कराई जाएगी। इस कार्यक्रम के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के लिए प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा को जिम्मेदारी दी गई है। कैसे कर सकती हैं आवेदन
फिलहाल यह केंद्र सरकार की योजना के रूप में ही राजस्थान में लागू है। जल्द ही राजस्थान के स्तर पर इसके लिए निर्देश जारी होंगे। वित्त विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के स्तर पर इसकी तैयारियां की जा रही हैं। सूत्रों का कहना है कि 31 अगस्त तक इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से विस्तृत सूचना जारी होगी। फिलहाल इसके लिए ऑफलाइन ही आवेदन किया जा सकता है। कैसे लखपति दीदी बन सकते हैं, इसकी जानकारी https://lakhpatididi.gov.in/ साइट पर मिल जाएगी। इस साइट पर लखपति दीदी की कामयाबी की कहानियां भी होंगी। देश में 3 करोड़, राजस्थान में 15 लाख का लक्ष्य
पीएम नरेंद्र मोदी ने लखपति दीदी योजना के बारे में कहा था कि मेरा सपना है जिस तरह से गांवों में नर्स दीदी, टीचर दीदी, आंगनबाड़ी वाली दीदी होती हैं, वैसे ही लखपति दीदी भी हों। यह वो महिलाएं होंगी, जो स्वयं सहायता समूहों (सेल्फ हेल्प ग्रुप) से जुड़कर अपना छोटा-मोटा व्यवसाय करती हैं। इसके लिए ऐसी महिलाओं को एक लाख रुपए तक आसान लोन सरकार देगी। पूरे देश में तीन करोड़ महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा। राजस्थान में 15 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए अगले 5 सालों में हर साल 3 लाख महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी। प्रदेश सरकार ने इसके लिए वित्तीय संस्थाओं से डिटेल मांगना दो सप्ताह पहले ही शुरू कर दिया था। इसमें बहुत से बैंक और अन्य वित्तीय संस्थाओं से एमओयू भी किए जाएंगे। सरकार को इस योजना के लिए अगले 5 सालों में अलग-अलग चरणों में 150 अरब रुपए की आवश्यकता पड़ेगी। महिलाएं जब ऋण को वापस करेंगी तो सरकार के पास वो पैसा वापस पहुंच जाएगा। गुजरात से आया आइडिया
भाजपा का लक्ष्य है कि अलग-अलग जाति-धर्म की महिलाओं को किसी एक योजना, एक घोषणा या एक सरकारी फैसले से पार्टी का स्थाई वोटर बनाया जाए। इसके लिए भाजपा और केंद्र सरकार के स्तर पर पिछले 4 सालों से लगातार मंथन चल रहा था। अर्थ-वित्त विशेषज्ञों से सलाह के बाद स्वयं सहायता समूहों के मॉडल पर विचार किया गया। इसके बाद गुजरात में हजारों महिलाएं जिस तरह से छोटे-बड़े उद्योग-व्यापार मिल-जुल कर कर रही हैं, उनका अध्ययन किया गया। इनमें दुग्ध उत्पादन, सब्जी उत्पादन, पापड़-अचार निर्माण, बीड़ी उद्योग, कपड़े पर कारीगरी जैसे कई उद्योग-व्यापार के मॉडल का अध्ययन किया गया। इसके बाद लखपति दीदी योजना का मॉडल तय किया गया। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने इस योजना को 2023 और 2024 में पार्टी के स्तर पर पूरे देश में प्रचारित-प्रसारित किया था। राजस्थान विधानसभा चुनाव (दिसंबर-2023) और लोकसभा चुनाव (अप्रेल-2024) के दौरान भी भाजपा कार्यकर्ता लखपति दीदी योजना का प्रचार-प्रसार कर रहे थे। राजस्थान की सह-प्रभारी विजया राहटकर की रही खास भूमिका
भाजपा की राष्ट्रीय सचिव विजया राहटकर लखपति दीदी योजना की राष्ट्रीय संयोजक हैं। वे राजस्थान भाजपा की सह-प्रभारी भी हैं। वे पिछले कई दिनों से इस योजना पर काम कर रही हैं। उन्होंने इस योजना के संबंध में गत दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वित्त मंत्री दीया कुमारी से भी संपर्क किया था। पार्टी के मॉडल को सरकार के बजट में शामिल करने पर विशेष जोर दिया था। मुख्यमंत्री ने इस योजना पर अध्ययन करवाने के बाद इसे बजट में शामिल करने की पहल की। राहटकर बोलीं- महिला सशक्तिकरण की दिशा में नई मिसाल स्थापित होगी
लखपति दीदी योजना की राष्ट्रीय संयोजक विजया राहटकर ने भास्कर को बताया कि लखपति दीदी योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में नई मिसाल स्थापित करने वाली योजना है। ये भी पढ़ें- बजट में घोषणाओं की छड़ी पुरानी, सितारे नए:गुजरात की जगह अब एमपी मॉडल, 4 लाख नौकरियां कैसे देगी सरकार, 10 सवालों में पूरा एनालिसिस राजस्थान में पिछले कई सालों से राज्य बजट में छाया ‘घोषणाओं का मानसून’ इस बार भी खूब बरसा। विधानसभा में लहरिया साड़ी पहने वित्त मंत्री दीया कुमारी ने एक के बाद एक 188 बड़ी घोषणाएं कर दीं। पिछले कई सालों से अशोक गहलोत के बजट को मैजिकल बना रहे अफसरों ने ही ये बजट तैयार किया। लिहाजा अधिकारियों ने उसी छड़ी को नए सितारे लगा कर सरकार के हाथों में दे दिया। पढ़ें पूरी खबर हर साल 1 लाख नौकरी, बच्चों को फ्री टैबलेट-इंटरनेट मिलेगा:राजस्थान में सस्ती होगी CNG; पंचायत चुनाव एक साथ होंगे, कर्मचारियों-महिलाओं को सस्ता लोन मिलेगा भजनलाल सरकार का पहला फुल बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में 2 घंटे 51 मिनट लंबा भाषण दिया। अपने पहले बजट भाषण में दीया कुमारी ने युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं। सरकार आने वाले 5 साल में 4 लाख से ज्यादा नई नौकरी देगी। वहीं, पंचायत के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर दीया बोलीं-युवाओं की बात कर रही हूं,वो तो सुन लीजिए:स्पीकर ने धारीवाल से कहा- आप बीमार हो बैठिए; विपक्ष के नेता चुप बैठे, आप नेतागिरी कर रहे वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज भजनलाल राजस्थान का पहला फुल बजट पेश किया। दीया ने बजट घोषणा के दौरान स्वामी विवेकानंद, भीमराव अंबेडकर, विनोबा भावे, संत हरिदास, निदा फाजली और एमएस स्वामीनाथन की पंक्तियां भी कहीं। युवाओं के लिए घोषणा करते हुए जब विपक्ष हंगामा करने लगा, तब दीया कुमारी ने कहा- युवाओं के भविष्य की बात कर रही हूं, वो तो सुन लीजिए। पढ़ें पूरी खबर बजट में आपके शहर को क्या मिला:पाली और भीलवाड़ा में बनेगा नगर निगम, जयपुर में 9 जगह फ्लाईओवर और एलिवेटेड रोड बनेंगे राजस्थान में भजनलाल सरकार ने आज अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया है। उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने 10 संकल्पों के साथ अपना बजट पढ़ना शुरू किया। बजट में प्रदेश को कई सौगात मिली। जयपुर में 9 जगहों पर फ्लाई ओवर, आरयूबी, एलीवेटेड रोड बनेंगे। पढ़ें पूरी खबर राजस्थान बजट में क्या सस्ता-क्या महंगा?:50 लाख के फ्लैट की रजिस्ट्री पर 65 हजार की बचत, सस्ती मिलेगी सीएनजी भजनलाल सरकार का पहला फुल बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में 2 घंटे 51 मिनट लंबा भाषण दिया। अपने पहले बजट भाषण में दीया कुमारी ने युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं। पढ़ें पूरी खबर
