tufaan 1720835898 IMt7JF

उत्तरी राजस्थान के जिलों में शुक्रवार को तेज आंधी के साथ बारिश हुई। हनुमानगढ़-गंगानगर में तूफान के कारण कई जगह पेड़ और कच्चे मकानों के टीनशेड गिर गए। जयपुर, झालावाड़, चूरू, बूंदी, बारां, बांसवाड़ा, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, बीकानेर में भी बारिश हुई। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज (शनिवार) भी उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान के 20 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे के दौरान श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ एरिया में 40MM बरसात हुई। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के एरिया में शुक्रवार देर शाम करीब 68KM की गति से तेज आंधी चली। हनुमानगढ़ के एरिया में बवंडर भी आया। तेज बवंडर के कारण हनुमानगढ़ एरिया में कई स्थानों पर पेड़ गिर गए। हनुमानगढ़ के रावतसर एरिया में तेज बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया। 16 जून से तेज बारिश का दौर शुरू होगा
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मानसून की ट्रफ लाइन अब शिफ्ट होकर उत्तर भारत की तरफ चली गई। इसके कारण राजस्थान में अब बारिश की गतिविधियां कम हो गई। 16 जून से राजस्थान में एक बार फिर से मानसून एक्टिव होगा और तेज बारिश का दौर शुरू होगा। आंधी बारिश से पारा गिरा, उमस बरकरार
उत्तरी राजस्थान आई आंधी-बारिश के बाद यहां लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, जैसलमेर, फलौदी के एरिया में पिछले 2-3 दिन से लगातार तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर था, जो अब गिरकर 38 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच आ गया। हालांकि जयपुर, अजमेर, टोंक, भरतपुर के एरिया में शुक्रवार को दिनभर धूप रही और उमस रही। देर शाम को राजधानी जयपुर के कुछ इलाकों में बारिश हुई है। आज इन जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर की ओर से आज जयपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, बारां, कोटा और झालावाड़ में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 14 और 15 जुलाई को राजस्थान में मानसून कमजोर रहने की संभावना है। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। 16 जुलाई से मानसून फिर से एक्टिव होगा और दक्षिण राजस्थान के जालौर, सिरोही, पाली, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, बारां, बूंदी, कोटा और भीलवाड़ा जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है।

By

Leave a Reply