राजस्थान में भजनलाल सरकार ने बजट के दूसरे दिन सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के भत्ते में बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़ोतरी के साथ अब प्रदेश में 5 हजार से अधिक वॉलंटियर्स को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, होमगार्ड समेत अन्य वॉलंटियर्स के समान मानदेय मिलेगा। आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के संयुक्त सचिव की ओर से जारी आदेशों ये भत्ते 10 फीसदी की दर से बढ़ाए हैं। इस बढ़ोतरी के बाद अब इन वॉलंटियर्स को हर दिन काम के 747 रुपए मिलेंगे। इससे पहले 679 रुपए प्रतिदिन दिए जाते थे। ये बढ़ोरती 1 जुलाई से लागू की गई है। लम्बे समय से मानदेय बढ़ाने की मांग गहलोत सरकार के समय सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स ने अपना मानदेय बढ़ाने की मांग की थी। भजनलाल सरकार के सत्ता में आने के बाद सरकार ने आगंनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, सहयोगिनी, मिड-डे मील काम करने वाले हेल्पर, लांगरी, होम गार्ड आदि के मानदेय में बढ़ोतरी कर दी थी। लेकिन सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को इंतजार था। आपदा के समय देते है ड्यूटी प्रदेश में किसी भी आपदा के समय ड्यूटी के तौर पर इन्ही सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की ड्यूटी लगाई जाती है। आगजनी की घटना, बाढ़ या कोई अन्य सरकारी कार्य जहां आमजन की भीड़ ज्यादा रहती है। उनको मैनेजमेंट करने में इनकी ड्यूटी रहती है।