Site icon Raj Daily News

राजस्थान युवा कांग्रेस ने विधानसभा-अध्यक्ष, महासचिव-सचिव को किया होल्ड:पदाधिकारियों से 17 तक मांगा जबाब; निष्क्रिय रहने पर किया जाएगा पदमुक्त

546f1d55 a588 44fe b6ad 9f22a2fc9d81 1720700004662 ftKQt9

राजस्थान युवा कांग्रेस में अब निष्क्रिय पदाधिकारियों पर कार्रवाई का मन बना लिया है। इसके लिए राजस्थान युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने आदेशी जारी किए है कि आगामी आदेश तक राजस्थान युवा कांग्रेस ने अपने सभी 200 विधानसभा अध्यक्ष सहित 8 प्रदेश महासचिव और 70 प्रदेश सचिवों को तत्काल प्रभाव से होल्ड किया जाता है। संगठन में बड़े बदलाव को लेकर ये निर्णय लिया गया है कि निष्क्रिय अध्यक्षों को पदमुक्त किया जाएगा। इससे पहले सभी को होल्ड कर 17 जुलाई को रिपोर्ट के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, जयपुर में उपस्थित होना अनिवार्य है। वहीं रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करने पर या अनुपस्थित रहने पर उस विधानसभा में नया अध्यक्ष बनाया जाएगा। तब तक प्रदेश के सभी विधानसभा अध्यक्षों और 8 प्रदेश महासिचव और 70 सचिवों को होल्ड किया जाता है।

Exit mobile version