राजस्थान स्टेट ओलिंपिक एसोसिएशन के चुनाव रविवार को विधिवत भारतीय ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक डॉ. मधुकांत पाठक व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के पर्यवेक्षक रणविजय सिंह चम्पावत की देख रेख में चुनाव अधिकारी महावीर सिंह राठौड़ ने करवाए। एसोसिएशन के सभी पदों के लिए एक-एक नामांकन ही प्राप्त हुए, इसलिए चुनाव निर्विरोध रूप से संपन्न हो गए चुनाव अधिकारी महावीर सिंह राठौड़ (रिटायर्ड आरएएस अधिकारी) ने आगामी चार वर्ष (2024-28) के लिए पर्यवेक्षकों के संयुक्त हस्ताक्षर से चुनाव प्रमाण पत्र जारी किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर तेजस्वी सिंह गहलोत (कबड्डी), महासचिव सुरेंद्र सिंह गुर्जर (तीरंदाजी), कोषाध्यक्ष अरुण कुमार सारस्वत (हॉकी) निर्वाचित हुए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए चैन सिंह राठौड़ (जिमनास्टिक), उपाध्यक्ष रघुवेंद्र सिंह डूंडलोद (घुड़सवारी), हीरानंद कटारिया (वुशु), नीलम (रग्बी), परम नवदीप (गोल्फ) चुने गए। जबकि संयुक्त सचिव शारदा जादम (एथलेटिक्स), निशा शर्मा (बास्केटबॉल), डॉ. राजीव शर्मा (लॉन टेनिस), दिलीप सिंह शेखावत (फुटबॉल) बने। वहीं, कार्यकारी सदस्य एन.के. निर्वाण (मुक्केबाजी), अजीत सिंह राठौड़ (बास्केटबॉल), ओ.पी.विश्वकर्मा (साइकिलिंग), रवि शर्मा (भारोत्तोलन), भगवान सहाय कौशिक (नेटबॉल), सुभाष योगी (बोलिंग), सहजाद खान (स्की और स्नोबोर्ड), धूलचंद डामोर (ओलंपियन, तीरंदाजी, एसओएम), मंजू बाला स्वामी (एशियाई खेल पदक विजेता, एथलेटिक्स, एसओएम), राम सिंह (पद्मश्री, ओलंपियन, एथलेटिक्स, एथलीट आयोग), शालिनी पाठक (एशियन गेम्स मेडलिस्ट) चुने गए।