download 1720675920 v8V81t

एमबीएम विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह शुक्रवार को आयोजित होगा। इस दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करने राज्यपाल कलराज मिश्र शुक्रवार को जोधपुर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राज्यपाल कलराज मिश्र शुक्रवार, 12 जुलाई को सुबह 11 बजे जोधपुर पहुंचेंगे तथा सुबह 11.05 बजे सर्किट हाउस जायेंगे वहां से 11.25 बजे भगत की कोठी स्थित जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय न्यू कैम्पस तथा 11.45 पर एमबीएम विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। राज्यपाल कलराज मिश्र 12 बजे से 1.30 तक एमबीएम विश्वविद्याल के प्रथम दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे तथा 3.30 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे। कुलपति एमबीएम विश्वविद्यालय प्रोफेसर अजय कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में अकादमिक शोभायात्रा से सभागार में प्रवेश होगा। राष्ट्रगान व दीप प्रज्जवलन के बाद भारतीय संविधान की उद्देशिका व संविधान के मूल कर्तव्यों का पठन होगा। इसके बाद विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक व उपाधियां दी जाएगी। कुलाधिपति व राज्यपाल के आशीर्वचन के बाद कार्यक्रम का समापन होगा।

By

Leave a Reply