भास्कर न्यूज | रामगढ़ शेखावाटी कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को ट्रोमा यूनिट के रूप में विकसित करने की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा की गई है। कस्बेवासियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर स्थित रामगढ़ शेखावाटी हाइवे के समीप ही सीएचसी स्थापित है, वहीं हाइवे पर राजगढ़ से चूरू बाइपास होते हुए चूरू के बाद फतेहपुर तक केवल मात्र रामगढ़ शेखावाटी का सीएचसी ही पास में स्थित है। ऐसे में हाइवे पर भारी यातायात के दौरान होने वाले हादसों के दौरान घायलों को चूरू एवं फतेहपुर के जिला अस्पताल ले जाया जाता है। इसके कारण घायलों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एनएच 52 के फोरलेन होने के बाद इस पर यातायात का दबाव और ज्यादा होगा। ऐसी स्थिति में अगर रामगढ़ शेखावाटी के सीएचसी को ट्रोमा यूनिट में क्रमोन्नत किया जाता है तो इससे सड़क हादसों के दौरान घायलों के इलाज में सुविधा होगी।