07412d59 e550 4510 9e32 b4b08a3730841720698086481 1720702180 vgWaNS

बूंदी न्यायालय मोटर यान दुर्घटना दावा अधिकरण क्रम 1 एवं 2 पीठासीन अधिकारी अर्चना मिश्रा एवं नीरजा दाधीच के राष्ट्रीय लोक अदालत प्री काउंसलिंग प्रयासों से दो दिनों में 60 लाख से अधिक राशि के बीमा क्लेम क्षतिपूर्ति प्रकरणों का राजीनामे से निस्तारण कराया जाना तय हुआ। एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी, इफको टोकियो जनरल इंश्योर कंपनी, फ्यूचर जनरली इंडिया इन्शुरन्स कंपनी लिमिटेड,यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लि. के प्रकरणों में मात्र 30 मिनट में पक्षकारान में राजीनामा हेतु सहमति बनी। कंपनी की और त्वरित अप्रूवल मंगवाकर कंपनी एडवोकेट अजय नवाल ने एवं पार्थीगण अधिवक्ता एजाज जिंदरान, राजकुमार गोयल, योगेश जोशी, अनिल शर्मा, अमित शर्मा के माध्यम से राजीनामे प्रस्तुत किए गए। पीड़ित पक्षकार लोक अदालत प्री काउंसलिंग में हुए इन राजीनामों से प्रसन्न दिखे। वहीं, बीमा कंपनियों के अधिवक्ता नवाल ने कहां की क्लियर दुर्घटना दावों में बीमा कंपनी की ओर से हम 365 दिन राजीनामे से प्रकरणों को निस्तारित करने को हमेशा तैयार है। इस अवसर पर अधिवक्ता अनिल शर्मा, अनुराग शर्मा, वसीम धनराज प्रजापत, लोकेंद्र गुप्ता, कार्यवाहक रीडर रमेश मीना, रीडर दिनेश गुप्ता मौजद रहे

By

Leave a Reply

You missed