1720935312 IXCGuI

रिकी पोंटिंग अगले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के कोच नहीं होंगे। वे दिल्ली कैपिटल्स से अलग हो गए हैं। इसकी जानकारी फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर दी है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग पिछले 7 साल से दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच थे। उनके कार्यकाल में दिल्ली कैपिटल्स कभी चैंपियन नहीं बन पाई है। पोंटिंग के जाने के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि टीम के मौजूदा निदेशक सौरव गांगुली को अगले सत्र में मुख्य कोच की भी जिम्मेदारी दी जा सकती है। दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, आपने सात सालों में टीम को कई चीजें सीखाई। आपके योगदान को शब्दों में बयां करना संभव नहीं है। 2019 में टीम पहुंची थी फाइनल में
ऑस्ट्रेलिया के दो बार के वर्ल्ड कप टीम के कप्तान रहे रिकी पोंटिंग 2019 में टीम के मुख्य कोच बने थे। उनके मार्गदर्शन में टीम 2021 में पहली बार फाइनल में पहुंचने में सफल रही। वहीं 2019 और 2020 में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया। 2021 के बाद टीम का प्रदर्शन में गिरवाट आई। टीम प्ले ऑफ तक नहीं पहुंच सकी। वहीं IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स छठे नंबर पर रही।
गांगुली को दी जा सकती है जिम्मेदारी
टीम के सहायक कोच प्रवीण आमरे पद पर बने रहेंगे। वहीं उम्मीद की जा रही है कि सौरव गांगुली को मुख्य कोच की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जा सकती है। दिल्ली के सह-मालिक जेएसडब्ल्यू और जीएमआर समूह की इस महीने के अंत में या अगले महीने की शुरुआत में बैठक होने वाली है। इस बैठक में अगले कोच को लेकर बातचीत की जाएगी। स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें।
2024 में भारत सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम:बिश्नोई के डायरेक्ट हिट पर कैंपबेल रन आउट, शिवम दुबे ने मरुमानी का कैच छोड़ा; मोमेंट्सरिकार्ड्स भारत ने टी-20 सीरीज के चौथे मैच में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया है। इस जीत से टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त के साथ सीरीज भी अपने नाम कर ली है। सीरीज का पांचवां मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। पाकिस्तान को हराकर भारत बना चैंपियन:वर्ल्ड चैंपियंस लीजेंड्स फाइनल में 5 विकेट से हराया, रायडू की फिफ्टी; अनुरीत ने लिए 3 विकेट वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स में शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। बर्मिंघम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान यूनुस खान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

By

Leave a Reply