जोधाणा पब्लिसिटी और दैनिक भास्कर की मीडिया पार्टनरशिप में बीएन कॉलेज मैदान पर चल रहे मेले में शहर के लोग बारिश के बीच भी देश दुनिया के उत्पाद खरीद रहे है। सबसे बड़ा अंडरवाटर फिश टनल के साथ शॉपिंग का महाकुंभ हर किसी के आकर्षण का केन्द्र बन चुका है। लोग अंडरवाटर फिश टनल का तो रोमांच उठा ही रहे हैं साथ ही शॉपिंग का भी भरपूर मजा ले रहे हैं। जोधाणा पब्लिसिटी के दिनेश गौड़ ने बताया कि मेला प्रारम्भ से लेकर शाम तक परिवार सहित लोग मेले में आ रहे हैं। मेले में एक ही परिसर में बच्चें से लेकर बड़ों तक के काम आने वाले उत्पाद उपलब्ध है। गौड़ ने बताया कि सुहाने मौसम और रिमझिम बरसात में बी.एन. कॉलेज ग्राउंड का नजारा पूरी तरह से पारिवारिक नजर आता है। मेले में आये लोगों का कहना है कि वह मेले में खरीदने तो कुछ आये थे और खरीद कर क्या ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब हम घर से निकले थे तब एक खास बजट बना कर निकले थे लेकिन मेले में बिक रही वस्तुओं का आकर्षण ही ऐसा है कि किसी भी वस्तु को बिना खरीदे रह नहीं पा रहे हैं।