Site icon Raj Daily News

रेडमी 13 5G स्मार्टफोन कल लॉन्च होगा:इसमें 108MP कैमरा, 5030mAh बैटरी और 6.68 इंच डिस्प्ले; ₹15,000 हो सकती है कीमत

चाइनीज इलेक्ट्रिक कंपनी की सब्सिडियरी ब्रांड रेडमी कल (9 जुलाई) ‘रेडमी 13 5G’ स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी के मुताबिक रेडमी 13 स्मार्टफोन सेगमेंट का एकमात्र 5G फोन है। लॉन्च डेट की जानकारी कंपनी ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। कंपनी ने कंफॉर्म किया है कि स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जनरेशन 2 चिपसेट या प्रोसेसर मिलेगा, जो कंपनी के ही ‘हाइपर ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसके अलावा ‘रेडमी 13 5G’में 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5530mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि अपकमिंग फोन का डिस्प्ले सेगमेंट का सबसे बड़ा डिस्प्ले होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 6.68 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। इसकी शुरूआती कीमत ₹15,000 हो सकती है। कंपनी ने इसके अलावा अभी कोई अन्य डिटेल शेयर नहीं की है। हालांकि, अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में इसके लगभग सभी स्पेसिफिकेशन बताए दिए गए हैं। उन्हीं के आधार पर हम इसके सभी डिटेल शेयर कर रहे हैं। रेडमी 13 5G : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

Exit mobile version