चाइनीज इलेक्ट्रिक कंपनी की सब्सिडियरी ब्रांड रेडमी ने आज (9 जुलाई) ‘रेडमी 13 5G’ स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक रेडमी 13 स्मार्टफोन सेगमेंट का एकमात्र 5G फोन है। स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जनरेशन 2 प्रोसेसर दिया गया है, जो कंपनी के ही ‘हाइपर ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसके अलावा ‘रेडमी 13 5G’में 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5530mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि रेडमी 13 5G का डिस्प्ले सेगमेंट का सबसे बड़ा डिस्प्ले होगा। स्मार्टफोन को रेडमी ने तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक डायमंड, हवाइअन ब्लू और ऑर्केड पिंक में लॉन्च किया है। स्मार्टफोन में 6GB+128GB और 8GB+128GB स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं। 6GB+128GB की कीमत 13,999 रुपए है। रेडमी 13 5G : स्पेसिफिकेशन

Leave a Reply

You missed