वेस्ट-सेंट्रल रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के तत्वावधान में ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने के लिए पूरे कोटा मण्डल की तमाम शाखा मुख्यालय पर शुक्रवार को प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में सवाई माधोपुर जंक्शन पर भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। यहां रेल कर्मचारियों ने केंद्र सरकार से हर हाल में NPS को हटाकर OPS को बहाल करने की मांग की। सवाई माधोपुर शाखा के रेलवे कर्मचारियों ने शुक्रवार को सुबह 12903 मेल एक्सप्रेस पर NPS के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान रेलवे कर्मचारियों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने कर्मचारी हित में ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू जल्द से जल्द करने की चेतावनी दी।
सवाई माधोपुर में प्रदर्शन कोटा मण्डल के यूनियन मण्डल अध्यक्ष लोकेन्द्र मीणा के नेतृत्व में किया। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष लोकेन्द्र मीणा ने कहा कि रेलवे यूनियन लम्बे समय से ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग कर रही है, लेकिन केन्द्र सरकार रेल कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। जिसके चलते रेलवे कर्मचारियों को मजबूरी में आन्दोलन करना पड़ रहा है। उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
लोकेन्द्र मीणा ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्दी ओल्ड पेंशन स्कीम लागू नहीं की गई तो उग्र आन्दोलन किया जाएगा। इस दौरान कोषाध्यक्ष शंकरलाल मीणा, संगठन सचिव नुमाराज, कार्यकारी अध्यक्ष देवनारायण गुर्जर, रामकेश मीणा रामचरण मीणा, सीपी मीणा, इंद्रकुमार मीणा संजय मीणा, पिंटू सिंह मीणा, धर्मेन्द्र शर्मा, राजेंद्र मीणा, आशाराम मीणा, रईस खान यूथ विंग के कोर्डिनेटर मुकेश साहू सहित सभी रेल कर्मचारी मौजूद रहे।
