Site icon Raj Daily News

रेलवे स्टेशन से 5 मिनट में बाइक गायब:बढ़ती चोरियों से लोगों में गुस्सा

1676436365 1720756982 sVNkek

सवाई माधोपुर में इन दिनों चोरियां बढ़ गई है। चोर यहां मकानों, दुकानों और गाड़ियों को निशाना बना रहे है। ऐसी ही एक घटना शुक्रवार सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र में सामने आई। यहां रेलवे स्टेशन के बाहर से महज 5 मिनट में चोर बाइक चुरा कर ले गए। इधर बढ़ती चोरियों से लोगों में गुस्सा व्याप्त हो गया है। पुराने शहर नीम चौकी निवासी राधेश्याम माली ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह 6 बजे अपने एक रिश्तेदार को रेलवे स्टेशन पर छोड़ने गए थे। जहां वह रिश्तेदार को बिठाकर 5 मिनट बाद प्लेटफार्म नम्बर 4 से बाहर आए तो उन्हें उनकी बाइक गायब मिली। इसके बाद उन्होंने बाइक को आस पास खोजा। यहां बाइक नहीं मिलने पर उन्होंने बाइक को रेलवे कॉलोनी में खोजा, लेकिन बाइक का कही कोई पता नहीं लग सका।
इसकी सूचना राधेश्याम माली ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद वह कोतवाली थाने पहुंचे। यहां पहुंचकर उसने कोतवाली थाने में बाइक चोरी की सूचना दी।
उल्लेखनीय है कि सवाई माधोपुर नगर परिषद क्षेत्र में रोजाना बाइक चोरी की घटना हो रही है। यहां मानटाउन और कोतवाली थाना क्षेत्र में करीब दो से तीन बाइक रोजाना चोरी हो रही है, लेकिन पुलिस बाइक चोरों पर नकेल लगाने में नाकाम रही है। वहीं चोरी हुई बाइकों को भी बरामद करने में भी असफल रही है।

Exit mobile version