रोटरी क्लब जयपुर का 78वां शपथग्रहण समारोह शुक्रवार को रोटरी भवन में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि पीडीजी रो. डा. अशोक गुप्ता अधिष्ठापन अधिकारी रोटरी प्रान्तपाल 3056 रो. डा. राखी गुप्ता व विशिष्ट अतिथि पीडीजी रो. अजय काला ने रोटरी क्लब जयपुर के नियमानुसार कार्य करने की प्रशंसा की। रोटरी सत्र 2023-24 के अध्यक्ष रो. उजास चन्द जैन ने रोटरी सत्र में किए गए सामुदायिक कार्यों की संक्षिप्त जानकारी देते हुए रोटरी सत्र 2024-25 के अध्यक्ष रो. गिरधर माहेश्वरी को पदभार सौपा। अध्यक्ष रो. गिरधर माहेश्वरी ने इस सत्र में किए जाने वाले सामुदायिक कार्यो की योजना से रुबरू कराया। अधिष्ठापन अधिकारी प्रांतपाल 3056 रो. डा. राखी गुप्ता ने रोटरी सत्र 2024-25 के अध्यक्ष रो. गिरधर माहेश्वरी व अन्य पदाधिकारियो को पदभार ग्रहण करने की शपथ दिलाई। इससे पूर्व अतिथिगण ने रोटरी क्लब जयपुर के कलेण्डर व मुख पत्र रोटरी पत्रिका का विमोचन किया। अतिथियों को क्लब काउन्सलर पूर्व अध्यक्ष रो. सीए एस.एल. गगंवाल, प्र.ई. रो. सीए दुर्गेश पुरोहित, क्लब एडवाईजर पूर्व अध्यक्ष कमश मोजेज फिलेमन, पूर्व अध्यक्ष रो. सुधीर गुप्ता व प्र.नो. रो. श्रीकिशन शर्मा ने स्मृति चिन्ह भेट किया। अंत में सचिव रो. पीयूष जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन पीपी रो. हरेश पाटनी व रो. शिल्पा बेन्द्रे ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का विसर्जन किया गया। ट