जोधपुर | रोडवेज की एसी बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए किराया महंगा हो गया है। अब प्रति यात्री प्रति किलोमीटर 155 पैसे की बजाय 165 पैसे देने होंगे। यह आदेश रोडवेज की कार्यकारी निदेशक (यातायात) डॉ. ज्योति चौहान ने सभी जोनल मैनेजर, मुख्य प्रबंधक को किए हैं। आदेश के तहत अब रोडवेज द्वारा विभिन्न डिपो में चलने वाली एसी बसों के किराए में बढ़ोत्तरी की गई है। इसके पीछे कारण तेल का लगातार महंगा होना बताया जा रहा है। रोडवेज ने राज्य के मार्गों पर चलने वाली एसी बसों का किराया 10 साल पहले 155 पैसे प्रति किमी प्रति सीट के हिसाब से किया था। इसमें अब दस पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है।

Leave a Reply