train 45 1742399252 0Cg07H

जोधपुर। पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से कोटा मंडल के कोटा-नागदा रेलखंड पर कुरलासी-गरोठ स्टेशनों के बीच समपार फाटक संख्या 53 पर रोड ओवरब्रिज गर्डर लॉन्चिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के दौरान इस रूट पर रेल यातायात प्रभावित रहेगा। जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण चार ट्रेनें प्रारंभिक स्टेशन से रेगुलेट रहेंगी। इनमें गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर ट्रेन 20 मार्च को भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी। वह मार्ग में 1 घंटे 45 मिनट रेगुलेट रहेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर-बीकानेर रेल 20 मार्च को बिलासपुर से प्रस्थान करेगी, जो मार्ग में 25 मिनट रेगुलेट रहेगी। इसी तरह, गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर रेल 22 मार्च को भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी, वह मार्ग में 2 घंटे 15 मिनट रेगुलेट रहेगी। जबकि, गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर ट्रेन 23 मार्च को बीकानेर से प्रस्थान करेगी, वह मार्ग में 25 मिनट रेगुलेट रहेगी।

By

Leave a Reply