Site icon Raj Daily News

रोहित ने द्रविड़ को वर्क वाइफ बताया:इमोशनल पोस्ट में लिखा- आपको कोच कह पाना सौभाग्य की बात, हर याद संजोकर रखूंगा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कोच राहुल द्रविड़ को अपनी वर्क वाइफ बताया। भारतीय कप्तान ने मंगलवार को कोच राहुल द्रविड़ के लिए एक इमोशनल पोस्ट किया। इस पोस्ट में रोहित ने लिखा कि मेरी पत्नी आपको मेरी वर्क वाइफ कहती है और मैं भाग्यशाली हूं कि मैं आपको ऐसा कह पाता हूं। 10 दिन पहले भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी और राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टी-20 वर्ल्ड कप जीता है। इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। ऐसे में रोहित ने कोच के लिए फेयरवेल पोस्ट किया। पढ़िए रोहित की पूरी पोस्ट…
रोहित ने लिखा- ‘प्रिय राहुल भाई, मैं अपनी भावनाओं को ठीक से कहने के लिए सही शब्द ढूंढने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि मैं कभी भी ऐसा कर पाऊंगा, इसलिए यह मेरा छोटा सा प्रयास है। आपको मैंने अपने बचपन के दिनों से ही अरबों लोगों की तरह ही देखा है, लेकिन मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मुझे आपके साथ इतने करीब से काम करने का मौका मिला। आप इस खेल के लीजेंड हैं, लेकिन आपने अपनी सारी अचीवमेंट्स और तारीफ एक तरफ छोड़कर हमारे कोच के रूप में काम किया। हमें उस तरीके से संभाला कि हम सभी आपके लिए कुछ भी कहने के लिए सहज महसूस करें। क्रिकेट छोड़े इतने समय के बाद भी खेल के प्रति ये आपका प्यार है। मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है और मैं आपके साथ जुड़ी हर याद को साथ में रखूंगा। मेरी वाइफ आपको मेरी वर्क वाइफ कहती है और मैं लकी हूं कि मुझे ऐसा सुनने का मौका मिलता हैं। क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतना एकमात्र ऐसी चीज थी, जो आपके पास नहीं थी और मुझे खुशी है कि हमने मिलकर इसे हासिल किया। राहुल भाई, मेरे लिए ये प्रिविलेज की बात है कि मुझे आपको, अपना कोच और अपना दोस्त कहने का मौका मिल रहा है।’ द्रविड़ की कोचिंग में रोहित ने खेले 94 मैच
राहुल द्रविड़ नवंबर 2021 में भारतीय टीम के कोच बनाए गए थे। फिर वनडे वर्ल्ड कप के बाद BCCI ने उनका कार्यकाल भी बढ़ाया था। ऐसे में रोहित शर्मा ने द्रविड़ की कोचिंग में 94 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें 16 टेस्ट, 35 वनडे और 43 टी-20 मैच शामिल हैं। 2021 में टीम इंडिया के चीफ कोच बने थे द्रविड़
राहुल द्रविड़ नवंबर 2021 में टीम इंडिया के चीफ कोच अपॉइंट हुए थे। द्रविड़ का दो साल का कार्यकाल वर्ल्ड कप के साथ ही खत्म हो गया। वह अपने कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाने के इच्छुक नहीं हैं। उन्होंने इसकी सूचना BCCI के अधिकारियों को दे दी है। नए कोच के नाम का ऐलान अब तक नहीं
द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने के बाद BCCI नए कोच की नियुक्ति करने जा रहा है, हालांकि अभी नए कोच के नाम का ऐलान नहीं हुआ है। गौतम गंभीर का नाम भारतीय कोच की रेस में सबसे आगे चल रहा है।

Exit mobile version