भारतीय टेक कंपनी लावा कल (10 जुलाई) बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ‘लावा ब्लेज X’ लॉन्च करेगी। कंपनी ने लॉन्च डेट की जानकारी अपने X हैंडल पर पहले ही अनाउंस कर दी है। स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का फुल HD+ कर्व्ड डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल सोनी IMX682 कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। कंपनी ने लॉन्च डेट के अलावा इस स्मार्टफोन के रैम की भी जानकारी दी है। इस स्मार्टफोन में 8GB का रैम मिलेगा जिसे 8GB और बढ़ाया जा सकेगा। इसके अलावा कंपनी ने कोई अन्य जानकारी शेयर नहीं किया है। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसके स्पेसिफिकेशन पहले ही सामने आ चुके हैं। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपए हो सकती है। यहां आपको ‘लावा ब्लेज X’ की एक्सपेक्टेड जानकारी शेयर कर रहें है…

Leave a Reply