11kota city pg6 0 app 1720699441668fca31eb803 img 20240711 wa0151 large yt3M0p

विश्व जनसंख्या दिवस पर कोटाबाल विद्यालय परिसर में जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण, संकल्प सेवा समिति, नेहरु युवा केंद्र तथा कोशिश एनजीओ की ओर से संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं अतिरिक्त जिलान्यायाधीश गीता चौधरी रहीं।अध्यक्षता शिक्षाविद जगदीश शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि राज्य उपभोक्ता परामर्श केंद्र के चेयरमैन पंकज शर्मा तथा स्काउट गाइड के पूर्व कमिश्नर आईएस कसेरा थे।संगोष्ठी में भारत की जनसंख्या,संविधान आदि पर विचार-विमर्शकिया।शिक्षाविद् जगदीश शर्मा नेविद्यार्थियों से प्रश्नोत्तरी कर उन्हेंपारितोषिक वितरित किए। नेहरू युवाकेंद्र कोटा की ओर से भारत में बढ़तीजनसंख्या वरदान या अभिशाप विषयपर निबंध प्रतियोगिता हुई। साथ हीविश्व पर्यावरण सप्ताह के दौरानआयोजित पॉली​िथन के उपयोग सेनुकसान विषय पर आयोजितचित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों नेभाग लिया।दोनों प्रतियोगिताओं के विजेताओं कोपारितोषिक दिए गए। मुख्य अतिथिगीता चौधरी ने विद्यार्थियों को 13जुलाई को होने वाली लोक अदालतएवं संविधान के बारे में बताया। अंतमें रैली निकाली गई। रैली महात्मागांधी कॉलोनी के विभिन्न इलाकों सेहोती हुई विद्यालय परिसर में जाकरसमाप्त हुई। संचालन स्काउट गाइडके उप प्रधान एवं उपभोक्ता संगठनमहासंघ के संभाग प्रभारी यज्ञदत्तहाड़ा ने किया।

By

Leave a Reply