1000576349 1720881785

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शनिवार को न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए लोक अदालत का आयोजन किया गया। प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश बृजेश कुमार ने बताया गया कि लोक अदालत का शुभारम्भ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार ने एडीआर सेण्टर में दीप प्रज्जवलन कर किया। लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए जिला न्यायाधीश द्वारा जिले में कुल 13 लोक अदालत बैंचों का गठन किया गया था। जिसमें से दौसा मुख्यालय पर कुल 5 तथा तालुका बांदीकुई, लालसोट, महवा, सिकराय में कुल 8 लोक अदालत बैचो का गठन किया गया। जहां सभी प्रकृति के राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरणों, अंतर्गत धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम, बैंक रिकवरी मामले, एमएसीटी मामले, पारिवारिक विवाद, श्रम एवं नियोजन संबंधि विवाद भूमि अधिग्रहण मामले, बिजली व पानी के बिल भुगतान संबंधी प्रकरण, राजस्व मामले, सभी प्रकार के सिविल मामले आदि के निस्तारण तथा बैक, विद्युत विभाग, जलदाय विभाग, नगर परिषद इत्यादि द्वारा प्री-लिटिगेशन स्तर पर प्रस्तुत मामलों का निस्तारण किया गया। लोक अदालत में सम्पूर्ण दौसा जिले में राजस्व व फौजदारी न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में से कुल 4459 प्रकरणों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत की भावना से करते हुए करीब 18 करोड़ 34 लाख 90 हजार 576 रूपये की राशि का सैटलमेण्ट किया गया। लोक अदालत के माध्यम से जिले में गठित लोक अदालत बैन्चों द्वारा पक्षकारान के मध्य सुलह वार्ता करते हुए समझाईश एवं राजीनामा के माध्यम से प्रकरणों के निस्तारण के प्रयास किए गए।

By

Leave a Reply

You missed