268a4348 69c2 4c9e b27d 49ece07867cc1720785573769 1720794730 mb7tzM

चूरू के कोर्ट परिसर में वकीलों के आपस में मारपीट के मामले में कोतवाली थाना में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली थाने में परस्पर दर्ज हुए मामले की जांच कर रहे एसआई रामशरण ने बताया कि वार्ड 23 निवासी एडवोकेट महिमन जोशी (58) ने रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि दस जुलाई की शाम करीब सवा पांच बजे वह कोर्ट परिसर में एडवोकेट सांवरमल स्वामी के चैम्बर में बैठा था। तभी एडवोकेट आनन्द शर्मा गाली गलौज करते हुए आए। वह मेरे साथ मारपीट करने लगे। जिस पर सांवरमल स्वामी ने कहा कि मेरे चैम्बर में झगड़ा मत करो और शांति से चले जाओ। इस पर मैं सांवरमल स्वामी के चैम्बर से बाहर निकला। तभी बाहर वहां खड़े एडवोकेट सुशील शर्मा और आनन्द शर्मा ने गाली गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। दोनों ने मुझे जमीन पर पटककर मारपीट की। तभी अन्य वकीलों और आसपास से गुजर रहे लोगों ने मुझे छुड़ाया। सुशील शर्मा और आनन्द शर्मा ने मेरे साथ मारपीट की। जिससे मेरी बांई आंख के नीचे, दाहिनी कोहनी और पीठ पर चोट आई है। रिपोर्ट में बताया कि इससे पहले दिन सिविल कोर्ट में एक सिविल दावे में बयान के समय सुशील शर्मा और आनन्द शर्मा ने गर्मा गर्मी की और झगड़ा करने पर उतारू हो गए। इसी बात को लेकर दोनों ने योजना बनाकर मेरे साथ मारपीट की है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By

Leave a Reply