टेक कंपनी वनप्लस 16 जुलाई को भारत में वनप्लस नॉर्ड 4 स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी का लॉन्च इवेंट इटली में 16 जुलाई को शाम 6:30 बजे (भारतीय समयानुसार) होगा। इस इवेंट में कंपनी नॉर्ड 4 स्मार्टफोन के साथ-साथ वनपल्स वॉच 2R, वनपल्स बड्स और वनपल्स पैड-2 भी लॉन्च करेगी। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X और अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉन्च इवेंट की जानकारी दी है। कंपनी ने लॉन्च इवेंट में पेश होने वाले प्रोडक्ट्स की कोई डिटेल्ड जानकारी नहीं दी है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में नॉर्ड 4 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी लॉन्च से पहले लीक हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मार्टफोन में 6.74 इंच OLED टियान्मा U8+ डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर और 5,500mAh की बैटरी मिलेगी। वनप्लस के इस स्मार्टफोन की कीमत 25,000 रुपए हो सकती है। वनप्लस नॉर्ड 4 : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन