जयपुर | वाटिका रोड स्थित वसुंधरा विहार कॉलोनी में नवदिवसीय पंचकुडात्मक श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। महायज्ञ के आचार्च डॉ. आरएल शास्त्री है। प्रधान यजमान नेताराम व मांगीलाल कंडीरा ने बताया कि विश्व के प्राणियों व मानवमात्र में शांति व सद्भावना के लिए महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। महायज्ञ में आसपास के इलाके के सैकड़ों लोग दर्शन करने पहुंच रहे हैं। यहां पर श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, ताकि युवा पीड़ी में धर्म के प्रति आस्था बढ़े।