वाहन चोरी के मामले में पिछले 10 साल से फरार चल रहे आरोपी को सरमथुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी को पुलिस कोर्ट के आदेश के बाद से ही तलाश कर रही थी। सरमथुरा थाना प्रभारी गौरव कुमार सैन बताया कि वर्ष 2010 में थाना क्षेत्र में आईपीसी की धारा 342 और 382 के तहत एक मामला दर्ज हुआ था जिस मामले में पुलिस ने तत्कालीन समय में आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया था। कोर्ट में पेशी होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि 10 साल से फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कोर्ट ने आदेश दिए थे। कोर्ट के आदेश आने के बाद से ही पुलिस वर्ष 2010 के मामले में फरार चल रहे आरोपी देवेंद्र (35) पुत्र चौब सिंह निवासी महू का नगला थाना बसेड़ी की तलाश कर रही थी।आरोपी के करौली धौलपुर हाईवे स्थित मधुबन ढाबा पर आने की सूचना मिली थी। जिस सूचना पर एएसआई लाखन सिंह के साथ मौके पर भेजी गई टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। जिसे पूछताछ के बाद कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।