13jaipurcity pg15 0 26e3f89c 3fa3 4fb8 a2da 8e6c0ba72c59 large 5fbWfh

जगतपुरा में बने ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक पर आए दिन आ रही परेशानी की वजह से लोग परेशान हैं। लोगों की ट्रायल नहीं हो रही हैं। उन्हें बार-बार ट्रायल के लिए जाना पड़ रहा है। पहले तो ट्रैक पर पानी भरने की वजह से सेंसर खराब हो गए। इस वजह से एक ट्रैक पर कई दिन तक लोगों की ट्रायल नहीं हुई। उन्हें अगस्त माह की तारीख दी गई। अब शुक्रवार को एनआईसी आैर सारथी सॉफ्टवेयर में तकनीकी खराबी की वजह से लोगों की ट्रायल नहीं हुई। लोग सुबह 10 ट्रायल देने पहुंच गए, लेकिन उन्हें बिना लाइसेंस की ट्रायल दिए वापस लौटना पड़ा। आए दिन ट्रैक में आ रही परेशानी की वजह से स्थाई लाइसेंस पर पेंडेंसी बढ़ गई है। लोगों को ढ़ाई माह बाद की तारीख दी जा रही है। इस दौरान कई लोगों के लर्निंग लाइसेंस खत्म हो रहे हैं। किसी ने छुट्टियों को देखते हुए सुविधा के अनुसार तारीख ली थी। अब उन्हें बिना लाइसेंस ट्रायल दिए वापस पढ़ाई के लिए लौटना पड़ रहा है। शुक्रवार को 125 लोगों की ट्रायल होनी थी। इन्हें अब ढ़ाई माह बाद 24 सितंबर के आसपास की तारीख थोपी गई है। शुक्रवार को ट्रायल देने पहुंचे पार्थ ने बताया कि वे ट्रायल देने जगतपुरा पहुंच गए। पता चला की सर्वर डाउन हैं। अब 24 सितंबर की तारीख दी है। 10 दिन बाद मुझे पढ़ाई के लिए वापस जाना है। ऐसे में सितंबर में आना मुश्किल होगा। जगतपुरा ड्राइविंग ट्रैक जगतपुरा आरटीओ ऑफिस में स्थायी लाइसेंस पर पेंडेंसी बढ़ने के बाद भी शनिवार और रविवार के स्लाट नहीं खोले जा रहे हैं। अवकाश के दिन ट्रायल की सुविधा उपलब्ध करा दी जाती है तो पेंडेंसी में कमी होगी। लोगों को भी समय पर स्थायी लाइसेंस मिलेगा। इससे पहले भी विभाग अवकाश के दिन स्लाट खोल कर लोगों को सुविधा दे चुका है।

By

Leave a Reply