डिप्टी सीएम के विधानसभा क्षेत्र विद्याधर नगर के वार्ड-37 की शिवपुरी-ए और श्यामनगर कॉलोनी में 7 दिनों से सीवर का पानी सड़क पर बह रहा है। दुर्गंध से 50 परिवारों का बाहर निकलना दूभर हो गया है। कुछ परिवार परिचितों के घर शिफ्ट हो गए तो कुछ किराए के मकान में। उधर, सीवर लाइन को ठीक करने के लिए की गई खुदाई के दौरान बीसलपुर और 11 केवी की लाइन टूट गई, जिसके चलते दोनों कॉलोनियों में पिछले दो दिनों से पानी सप्लाई रुक गई तो एक दिन बिजली भी गुल रही। श्याम नगर के प्लाट नंबर-7 निवासी प्रेम देवी का कहना है कि 7 दिन से बाहर नहीं निकली हूं। चार साल का पोता कियाना सैनी गंदे पानी से पनपे मच्छरों के चलते बीमार हो गया था। उसे नानी के घर भेजा है। कुछ लोग परिचितों के मकान में शिफ्ट हो गए हैं या किराए के मकान में। भंवरलाल ने पुत्रवधू को डिलीवरी के चलते किराए के मकान में शिफ्ट करा दिया है। सीवर सुधारी नहीं, बीसलपुर व बिजली लाइन तोड़ दी: रहवासी