Site icon Raj Daily News

विधानसभा अध्यक्ष ने किया गौ सेवा रथ का शुभारंभ:भीलवाड़ा में बोले-गौ सेवा 33 करोड़ देवी-देवताओं की पूजा

img0933 1720979184 kywlEa

श्री गौ सेवा मित्र मण्डल एवम् पर्यावरण संरक्षण चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित “गौ सेवा रथ “ का भव्य शुभारंभ महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के सानिध्य में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता, जिले की प्रभारी मंत्री डॉ. मंजू बाघमार के सानिध्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने अपने आशीर्वचन में गौ माता के महत्व को बताते हुए कहा कि हर व्यक्ति के घर एक गाय का होना आवश्यक है। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि भीलवाड़ा के युवाओ द्वारा की जाने वाली गौ सेवा अपने आप में एक ऐतिहासिक कदम है, इस अवसर पर देवनानी ने श्री गौ सेवा मित्र मंडल के संदर्भ में ये कहा कि इस प्रकार का युवाओं का गौ सेवा को समर्पित संगठन समूचे राजस्थान में होना चाहिए ताकि गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित किया जा सके। गौ सेवा धर्म की सेवा है, जो गो की सेवा करता है, वह 33 करोड़ देवी-देवताओं की पूजा करता है। भीलवाड़ा से मेरा पुराना रिश्ता रहा है, यहा मैं आता जाता रहता हूँ। मुझे गर्व है कि भीलवाड़ा के उद्योगपति अपने आय में से कुछ गौ माता के लिए देते हैं।इस अवसर पर भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, पूर्व न्यास अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड, उद्योगपति तिलोक चंद छाबडा, एस. एन. मोडानी, गोपाल राठी, रवि जाजू, एस बी सिन्हा सहित संगठन के अध्यक्ष अमन शर्मा, संरक्षक बिलेश्वर डाड, सुनील शर्मा, शुभांशु जैन, शुभम् सोनी, प्रीति त्रिवेदी, अनिल सोनी, ऋषभ सोनी, अभिषेक चण्डालिया, संदीप संघवी आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version