vidhansabha 1 1720757713 UfvA9b

विधानसभा में आज भी शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान पर हंगामे के आसार हैं। विपक्ष ने मदन दिलावर के माफी मांगने और मंत्री पद से हटाने की मांग को लेकर उनके बहिष्कार की घोषणा कर रखी है। दिलावर विधानसभा में जब भी किसी सवाल का जवाब देते हैं तो विपक्ष जवाब नहीं सुनता है। हंगामा होता है। कल भी दिलावर के बयान को लेकर कांग्रेस ने वॉकआउट किया था। विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान जयपुर मेट्रो के विस्तार और कॉलेज शिक्षकों के कोचिंग में पढ़ाने जाने सहित कई सवाल उठेंगे। बीजेपी विधायक अनिता भदेल ने सरकारी कॉलेज शिक्षकों के प्राइवेट कोचिंग में पढ़ाने को लेकर सवाल लगाया है। भदेल ने सरकारी कॉलेज के शिक्षकों के प्राइवेट कोचिंग में पढ़ाने को लेकर विभागीय स्तर पर नियमों, कॉलेज शिक्षकों से प्राइवेट ट‌यूशन पर शपथ पत्र और कोचिंग में पढ़ाने वाले सरकारी कॉलेज के शिक्षकों के खिलाफ मिली शिकायतों का ब्योरा मांगा है। लंच ब्रेक के बाद बजट पर बहस विधानसभा में लंच ब्रेक के बाद 2 बजे से बजट पर बहस होगी। बजट बहस के दौरान आज भी कांग्रेस और बीजेपी विधायकों के कई मुद्दों पर आमने सामने होने के आसार हैं। कल दो कांग्रेस विधायकों ने बजट की तारीफ करके सियासी चर्चा छेड़ दी थीं। गुरुवार को भाजपा विधायकों ने ही सरकार को घेरा था इससे पहले गुरुवार को दिलचस्प नजारे देखने को मिले थे। प्रश्नकाल और शून्यकाल के दौरान भाजपा विधायकों ने सरकार को जमकर घेरा, वहीं बजट बहस के दौरान कांग्रेस विधायकों ने सरकार के बजट की खूब तारीफ की थी। पाली विधायक भीमराज भाटी ने तो बजट के लिए सीएम और डिप्टी सीएम दीया कुमारी को सैल्यूट तक कर दिया था। बजट बहस के दौरान भजन मंडली का जिक्र भी हुआ था। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बोले थे- यह भजन मंडली सदन में माहौल बिगाड़ती है। बजट बहस के दौरान बीजेपी विधायक को टोकने पर कुछ देर हंगामे के हालात बन गए थे। मारवाड़ जंक्शन से बीजेपी विधायक केसाराम चौधरी बजट की तारीफ करते हुए कांग्रेस राज की खामियों का जिक्र कर रहे थे। इसी दौरान कांग्रेस विधायकों ने टोका था। इस पर उन्होंने कहा था कि अगर इस तरह टोका गया तो मैं किसी को नहीं बोलने दूंगा।

By

Leave a Reply