जयपुर | विधानसभा में प्रश्नकाल में एक मंत्री विधायक के सवाल का सही जवाब नहीं दे पाए। करणपुर विधायक रुपिंदर सिंह कुन्नर बार बार पूछते रहे कि पिछले 4 साल में विधायक कोष से स्वीकृत कार्यों को समय पर पूरा नहीं करने वाले अफसरों के खिलाफ कोई कार्रवाई का सरकार का इरादा है क्या? क्या किसी को दोषी माना है? लेकिन मंत्री ओटा राम देवासी बार बार कुछ और ही जवाब पढ़ रहे थे। स्पीकर ने भी सही जवाब नहीं मांगा और कुन्नर को बिठा दिया। मंत्री देवासी बार बार कहते रहे कि करणपुर में विधायक कोष से स्वीकृत 347 में से 288 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। उन्होंने बचे हुए कार्यों को भी शीघ्र पूरा करवाए जाने का आश्वासन देता हूं। बाद में अफसर दीर्घा की तरफ से पर्ची से बताया कि करणपुर में विधायक कोष से स्वीकृत कार्यों की क्रियान्विति में आचार संहिता के कारण विलम्ब हुआ। उन्होंने कहा कि अपूर्ण रहे कार्यों को शीघ्र ही पूरा करवाया जाएगा तथा एक कार्य जो अभी तक शुरू नहीं हुआ उसे भी शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा।