dfe76e08 c5ca 43c4 a0ee 9d4d9f7c30c51720776687933 1720780521 AGOYeg

झालावाड़ के खानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश गुर्जर ने लडानिया टोल का मुद्दा विधानसभा में उठाया। उन्होंने उस टोल को दूसरी जगह लगाने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे ग्रामीणों की जेब बेवजह कट रही है। विधानसभा में नियम 295 के अन्तर्गत विशेष उल्लेख प्रस्ताव के माध्यम से बारां-झालावाड़ मेगा हाईवे टोल पर खानपुर के स्थानीय निवासियों से 28 किलोमीटर की यात्रा के लिए पूरे 78 किलोमीटर की यात्रा के बराबर टोल वसूली की जा रही है। विधायक सुरेश गुर्जर ने बताया कि झालावाड़ से बारां मेघा हाईवे की लंबाई 78 किलोमीटर है। खानपुर के लडानिया में टोल वसूल किया जाता है। इस टोल को नियमानुसार नहीं लगाया है। ऐसे स्थान पर लगा रखा है, जहां खानपुर की दूरी 8 किलोमीटर और झालावाड़ की 28 किलोमीटर है। ऐसे में खानपुर के लोगों को 28 किलोमीटर की यात्रा करने पर 78 किलोमीटर का टोल टैक्स देना पड़ रहा है, जबकि यहां के ग्रामीणों को अपने बिजनेस और अन्य कार्यों को लेकर आए दिन आना जाना पड़ता है। विधायक ने संबंधित एजेंसी को सही जगह टोल बूथ लगाकर वसूली करने के निर्देश देने की मांग की है। यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है।

By

Leave a Reply