1e33c954 b0c5 4301 ab99 3cdbd391e0ea1720968281172 1720969367 ItVqSq

शहर के वार्ड 26 में रविवार को एक घर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला की स्थिति गंभीर होने पर शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के दौरान विवाहिता को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका-मुआयना किया गया। वहीं, शव को चौमूं सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। जहां पर पोस्टमॉर्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया- मृतका की पहचान छवि जांगिड़ (24) पत्नी आलोक जांगिड़ निवासी चौमूं के रूप में हुई है। विवाहिता की करीब तीन साल पहले शादी हुई थी। फिलहाल पीहर पक्ष की ओर से इस मामले को लेकर कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है। चौमूं पुलिस थाने में मर्ग दर्ज की गई है। इस मामले की जांच चौमूं एसीएम प्रियंका बडगुर्जर कर रही हैं।

By

Leave a Reply