पीसांगन में एक महिला ने बंद कमरे में लूगड़ी को आग लगाकर सनसनी फैला दी। धुआं उठता देखा तो घर वालों को पता चला। गेट खटखटाया लेकिन खोला नहीं। बाद में ग्रामीणों ने गेट तोडा और पाया कि वह कोने में ही बैठी थी और लूगड़ी जल रही थी। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है। कस्बे के रेगरान मोहल्ला में 23 साल की विवाहिता मेघा ने अपने पति सुनील कुमार के मजदूरी पर जाने के बाद कमरा बंद कर लिया। बाद में कमरे से धुआं उठता देखा तो घर वाले चिल्लाए। आस पास के लोग आए और कमरे का गेट खटखटाया लेकिन खोला नहीं। इसके बाद कमरे में दरवाजा तोड़ा और देखा कि कमरे में ओढ़नी को जलाकर वह पास ही बैठी थी। विवाहिता को बाहर निकाला गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस थाने से एएसआई सुरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। विवाहिता को पुलिस थाने लाकर पूछताछ की। उसके बाद समझाइस कर विवाहिता को ससुराल भिजवाया गया। (इनपुट-मुकेश कुमार पिलोदिया, पीसांगन) पढें ये खबर भी… धोखाधड़ी कर हड़पे साढे़ 4 करोड़ रुपए:पीड़ित बोला-कर्जदार हो गया, जिंदगी नरक जैसी; रामगंज थाने में मामला दर्ज अजमेर में बकरा मंडी व्यापारी के साथ धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए हड़प करने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि करीब साढे़ चार करोड का भुगतान नहीं होने से वह कर्जदार हो गया और उसकी जिंदगी नरक जैसी हो गई है। रामगंज थाना पुलिस ने चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक