विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को सुबह 10 से 12 बजे तक नगर निगम के सभागार में ‘विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपत्ति की शान’ की थीम पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें परिवार कल्याण एवं आरसीएच गतिविधियां में चयनित 31 संस्था व कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें नसबंदी, बालिका संबल योजना, पीपीआईयूसीडी, अंतरा, गर्भवती महिलाओं की जांच, संस्थागत प्रसव, प्रसव पूर्व व पश्चात सेवाएं, पूर्ण टीकाकरण निर्धारित भार अंकों के आधार पर चयनित संस्थाओं का सम्मान किया जाएगा। इसके एक दिन पहले बुधवार को स्वास्थ्य भवन से प्रचार रथ एलईडी बैन को सीएमएचओ डॉ. गौरव कपूर ने हरी झंडी दिखाकर किया, जिसमें नर्सिंग स्टूडेंट, नर्सिंग टयूटर, सांख्यिकी अधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा, निर्भय गोयल, राममोहन जांगिड़, मोहित शर्मा, आईपास संस्था से बलवीर सिंह, हरेंद्र, प्रदीप आदि लोग मौजूद थे। नसबंदी करने के मामले में बयाना व भुसावर सीएचसी का चयन किया है। प्रदेश स्तर पर जिले के ये अस्पताल होंगे उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित प्रदेश स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में भरतपुर जिले की पं.स. वैर, उप जिला चिकित्सालय नदबई, सीएचसी कलसाड़ा, पीएचसी सरसैना, ग्राम पंचायत नहरौली, भैंसीना, धरसौनी, बरौलीछार, पीपला, सिर्रोंद, सैदपुरा को सम्मानित किया जाएगा।