190 1720706243668fe4c3643db jansankha BqVaOD

बाड़मेर | विश्व जनसंख्या दिवस पर जिला स्वास्थ्य भवन में गुरुवार जिला स्तरीय समारोह कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमएचओ डॉ. संजीव मित्तल ने की। समारोह में परिवार कल्याण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया गया। इसी के साथ सेवा प्रदान पखवाड़े की शुरूआत की गई जो 24 तक चलेगा। इसमें जिलेभर में योग्य दंपत्तियों से संपर्क कर सीमित परिवार और स्थाई व अस्थाई परिवार कल्याण साधनों की जानकारी दी जाएगी। सीएमएचओ डॉ. मित्तल ने बताया कि पखवाड़े के दौरान जिले के गांव-ढाणियों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी अपने क्षेत्र में आमजन को सीमित परिवार के लिए प्रेरित करेगी। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. पीसी. दीपन ने बताया कि इस बार अभियान की थीम विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपति की शान’ रखी गई है। परिवार कल्याण क्षेत्र में जिले एवं खण्ड में नसबंदी, अंतरा, एवं पीपीआईयूसीडी में श्रेष्ठ कार्य करने वाली चिकित्सा संस्थान, ग्राम पंचायत, आशा सहयोगिनियों एवं एएनएम को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली सीएचसी रानीगांव एवं पीएचसी नगर को पुरस्कृत किया गया। एसीएमएचओ डॉ. हरेंद्र भाकर ने बताया कि आमजन को जागरूक करने के लिए पहला चरण 27 जून से 10 जुलाई चला और अब दूसरा चरण 11 से 24 जुलाई तक चलेगा। पहले चरण में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर दंपतियों को सीमित परिवार रखने के लाभ सहित विवाह की सही आयु, विवाह पश्चात कम से कम दो वर्ष बाद पहला बच्चा, पहले एवं दूसरे बच्चें में कम से कम तीन साल का अंतर, पुरुषों की परिवार नियोजन में सहभागिता, गर्भपात पश्चात परिवार कल्याण सेवाओं और अंतरा इंजेक्शन की जानकारी देते हुए प्रेरित किया।

By

Leave a Reply