Site icon Raj Daily News

व्हाट्सअप ग्रुप में जोड शेयरमार्केट में इनवेस्ट के नामपर ठगी:बुजुर्ग ने झांसे में आकर 25 लाख 30 हजार रुपए जमा करवाए

download 1 1720708200 wCqwPg

शहर के रातानाडा स्थित इस्ट पटेल नगर में रहने वाले एक बुजुर्ग को शेयर बाजार में इंवेस्ट के नाम पर लाखों की ठगी कर ली गई। शातिरों ने उन्हें पांच से दस प्रतिशत प्रोफिट का झांसा दिया फिर ठगी का शिकार बना डाला। पीड़ित 15 लाख 30 हजार की ठगी का शिकार हो गया। पीड़ित ने रातानाडा थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिवार के अनुसार वह मोबाइल के जरिए एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा था जो कि शेयर मार्केट के संबंध में रोजाना दो-तीन शेयर की सूचना देता था कि इस शेयर में 5 प्रतिशत से 10 प्रतिशत तक बढ़ोतरी होगी तथा जो वह सूचना देता था वह शेयर वास्तव में बढ़ता था। इस तरह से उनके अनुसार वह भी ट्रेडिंग करने लगया तथा यूपीएस टॉक्स फे केल्टी खाता खोल दिया। शुरुआत में उन्होंने कोई वोट प्रतियोगिता जीतने का बात कर सभी के खातों में 5 हजार जमा किए जिसे वह ट्रेडिंग कर सकता था। परिवादी ने 16 मई को 1 हजार रूपए जमा कराए। फिर उसे आईपीओ के नाम से अधिक पैसे जमा करवाने को कहा गया । आईपीओ इस तरह खोलते कि लाख डेढ़ लाख और जमा करवाने पर लाभ तीन चार लाख का होता हुआ दिखता था। इस प्रकार आईपीओ में जारी शेयरों की संख्या बढ़ती गई तथा 25 लाख 30 हजार जमा करवा दिए इसी बीच 10 लाख वापस भी प्राप्त किए। जब दूसरी बार विड्रोल करना चाहा तब पैसे नहीं मिले। एप के अनुसार उस समय उसका बैलेंस 71 लाख दिख रहा था। उन 71 लाख को उन्होंने खुलने वाले आईपीओ में राशि समायोजित कर ली तथा आईपीओ की पूरी राशि जमा कराने के लिए दबाव बनाने लग गए। जिसके अनुसार उसे 5-7 लाख और जमा कराने थे। उसी समय एक नए आईपीओ के 3 लाख से अधिक शेयर जारी कर दिए जिस पर उसे संदेह हुआ कि यह नकली ऐप है। पता किया तो मालूम हुआ कि यह नकली एप है। इस तरह बदमाशों ने उससे ऑनलाइन लाखों की धोखाधड़ी कर ली।

Exit mobile version