Site icon Raj Daily News

शंख एक फायदे अनेक, सातों दिन के अनुसार कर लें सरल उपाय, दूर होंगे सारे कष्ट!

Day Wise Conch Astro Tips: सनातन धर्म में जितना पूजा का महत्व है, उतना ही पूजा से जुड़ी सामग्री का भी. लेकिन पूजा में शंख उपयोग ना हो तो कुछ अधूरा महसूस होता है. वहीं शंख को हिन्दू धर्म में अत्यंत शुभ माना गया है. इसकी ध्वनि से ना सिर्फ नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह खत्म होता है, बल्कि आपके घर में समृद्धि भी आती है. शंख का संबंध बुध और सूर्य ग्रहों से भी माना जाता है. सप्ताह के सातों दिन के अनुसार किए गए उपाय आपके जीवन में बड़े बदलाव ला सकते हैं. आइए जानते हैं दिन के अनुसार शंख के उपाय.

Exit mobile version