गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने शराब के लिए पैसे नहीं देने पर मारपीट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सेक्टर-14 निवासी नरेंद्रपाल सिंह पुत्र राम सिंह झाला ने 9 जुलाई को रिपोर्ट दी। बताया कि दोस्त अशोक वैष्णव उनके घर पर था। उसने नरेंद्र उर्फ नरी और सोनू टैक्सी को बुलाया। सोनू और अशोक ने उनसे शराब के लिए पैसे मांगे। इनकार करने पर आरोपियों ने पाइप से पीटा। इस मामले में पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सेक्टर-14 निवासी नरेंद्र सिंह उर्फ नरी पुत्र राम सिंह और अशोक दास पुत्र शंकर दास वैष्णव को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि नरेंद्र के खिलाफ 4 और अशोक के खिलाफ एक मारपीट का मुकदमा पहले से भी दर्ज है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।