1720700560 wCFkVL

अवैध शराब रोकथाम को लेकर डीएसटी पुलिस टीम व आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है, लेकिन कुछ कार्रवाई ठंडे बस्ते में चले जाना विभागीय कार्यशैली को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है।
4 मार्च 2023 को डीएसटी टीम प्रभारी ने बौंली थाना पर सूचना दी थी कि खिरनी रोड पर अवैध शराब की दुकान है। जिसमें एक व्यक्ति टीम को देखकर शराब की दुकान के ताला लगाकर भाग गया है। इसके बाद बौंली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर डीएसटी प्रभारी शैतान सिंह मय जाब्ता मौजूद थे। डीएसटी व पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जब्त की, लेकिन उसके बाद कार्रवाई ठंडे बस्ते में चली गई। दरअसल, डीएसटी प्रभारी शैतान सिंह ने बताया था कि शराब की दुकान पर ताला लगाकर भागने वाले व्यक्ति के बारे में जब आसपास जानकारी की तो दुकान से अनुराग राजौरा जो दुकान में अवैध शराब का संग्रहण कर रहा था। वह पुलिस को देखते ही मौके से भागने में सफल हुआ। विभाग की टीम ने जब दुकान के बारे में जानकारी की तो दुकान मालिक गणपत राजोरा निवासी बौंली के नाम पर होना पाया गया।
अवैध शराब दुकान में रखी हुई होने की पुख्ता सूचना होने पर तथा सर्च वारंट प्राप्त होने में अधिक समय लगने के कारण साथ ही दिन अस्त होने के कगार पर होने व शराब खुर्द-बुर्द होने की संभावना के मद्देनजर सीआरपीसी की धारा 100 के प्रावधानों की पालना करते हुए विभागीय टीम ने मकान मालिक को तलाश करवाया, लेकिन कोई भी व्यक्ति मौके पर उपस्थित नहीं हुआ। वहीं रंजिश बढ़ने के कारण गवाही देने के लिए भी कोई व्यक्ति तैयार नहीं हुआ। इस पर पुलिस जाब्ते के साथ मिलकर डीएसटी टीम ने ताला तोड़कर दुकान में प्रवेश किया। दुकान से 33 कार्टन हुए थे बरामद
मौके पर दुकान में देसी शराब, अंग्रेजी शराब व बियर के कुल 33 कार्टन बरामद किए गए। शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया। लेकिन उस समय कार्रवाई के दौरान शराब को लेकर कोई भी व्यक्ति अनुज्ञा पत्र लेकर उपस्थित नहीं हुआ। ऐसे में बौंली थाना पर प्रकरण दर्ज कर जांच ASI अंबालाल को सौंपी गई। लेकिन उसके बाद अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई। ऐसे में अवैध शराब तस्करी को लेकर विभागीय कार्यशाली सवालों के घेरे में है।
मामले में बौंली थानाधिकारी अवतार सिंह का कहना है कि मामले में आरोपी पिछले लम्बे समय से फरार है। जिसे खोजने के प्रयास किए जा रहे है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

By

Leave a Reply