बांसवाड़ा| शहर में नई पाइपलाइन से जलापूर्ति के लिए जोन 16 के अधीन क्षेत्र में परीक्षण के तौर पर सप्ताह में तीन दिन जलापूर्ति की जाएगी। जलदाय विभाग और आरयूआईडीपी की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया। सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को आंबामाता जोन के बाबा बस्ती, हरिजन बस्ती, कॉमर्शियल कॉलोनी, सहायक अभियंता कार्यालय जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सूचना केंद्र के पीछे के आसपास का क्षेत्र, कस्टम से पुराना बस स्टैंड, राज राजेश्वर कॉलोनी, कुशलबाग के सामने के क्षेत्र में शाम 5:30 से 6:30 बजे तक सप्लाई होगी। कॉमर्शियल कॉलोनी, नाथेलाव कॉलोनी, सुभाष नगर, प्रगति नगर, अगरपुरा के कुछ भाग, गदेड़ियावाड़ा, बंजारा बस्ती के कुछ क्षेत्र, आदित्य गेलेक्सी, सूर्यानंद नगर के कुछ भाग, आर्शीवाद पब्लिक स्कूल के पास के कुछ क्षेत्र में सुबह 5:30 से 6:30 बजे तक पानी की सप्लाई की जाएगी। इसके अलावा सप्ताह के शेष दिन जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल सप्लाई की जाएगी।