Site icon Raj Daily News

शहीद राजमल मीणा जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर खाने की नली में फंसे सिक्के को निकाला

198 172078205566910ce787e6b img20240712wa viKnOD

बारां| जिले के माल बंबोरी में खेलते समय बालिका के गले में सिक्का चला गया। जो खाने की नली में फंस गया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन आनन-फानन में उसे मांगरोल उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से उसे बारां रैफर कर दिया। शहीद राजमल मीणा जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर बालिका के गले में खाने की नली में फंसे सिक्के को बाहर निकाल दिया। बालिका अब स्वस्थ है। अस्पताल पीएमओ डॉ. नीरज शर्मा ने बताया कि मांगरोल तहसील के माल बंबोरी निवासी 11 वर्षीय बालिका पलक छीपा पुत्री भारत छिपा गुरुवार शाम को घर पर खेल रही थी। इसी दौरान सिक्का उसके गले में चला गया। जो खाने की नली में जाकर फंस गया। बालिका को उल्टी और घबराहट होने पर परिजन मांगरोल अस्पताल लेकर गए। जहां से उसे बारां रैफर कर दिया। जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां ईएनटी विभाग के विभाग प्रभारी डॉ. पवन कुमार मीणा ने मरीज को भर्ती किया। ऑपरेशन थियेटर में एंडोस्कोपी यूनिट की सहायता से खाने के नली में सिक्का बाहर निकाला। ऑपरेशन के दौरान डॉ. ओपी नागर विभागाध्यक्ष एनेस्थिसिया, चंद्रसेन मीणा, वीरेंद्र शर्मा, बुद्धिप्रकाश मीणा, पिंकी नर्सिंग स्टाफ का सहयोग रहा। पीएमओ ने बताया कि पूर्व में भी ईएनटी विभाग की ओर से इस तरह के ऑपरेशन जो मेडिकल कॉलेज स्तर पर होते है, उनको किया गया है।

Exit mobile version