शिप्रा पथ थाना पुलिस ने एक शातिर चोर,लुटेरा और स्नैचर को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उस ने एक दर्जन से अधिक वारदात कर रखी हैं। आरोपी के साथ पुलिस ने एक नाबालिग को भी डिटेन किया हैं। प्रारम्भिक पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को बाल सुधार गृह में भेज दिया हैं। डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि शहर में हो रही चोरी,स्नैचिंग और लूट की वारदात को देखते हुए हर थानाधिकारी को इलाके में एक्टिव बदमाशों को चिन्हित करने और उन पर नजर रखने के आदेश दिये थे। 8 जुलाई को रोहित मुटरेजा पुत्र स्व. श्री राम चन्द्र मुटरेजा मकान नं. 112/224 अग्रवाल फार्म मानसरोवर ने शिकायत दी की वह जयपुर से गुडगांव गया हुआ था रात को 2 से 3 बजे के बीच उस से घर में चोरी हो गई। यह चोरी की वारदात उस के मकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गए। सीसीटीवी में 2 लडके घर का सामान चोरी करते दिखाई दे रहे हैं। बदमाशों ने घर में रखी 30 से 40 हजार नगदी, कान के सोने के 2 झुमके चांदी के कडे, कपडे और घर का अन्य सामान ले गये पुलिस ने शिकायत पर एफआईआर दर्ज करी और स्पैशल टीम को जांच करने के आदेश दिये गए। स्पेशल टीम ने घटना स्थल का बारीकी से निरिक्षण किया और वहां के सीसीटीवी फुटेज चैक किये। जिस पर पुलिस के हाथ आरोपी का फोटो लग गया जिस पर टीम ने मुखबिर की मदद से आरोपी को डिटेन कर लिया। आरोपी अतुल गुर्जर पुत्र श्री हाकिम सिंह गुर्जर जाति गुर्जर निवासी गांव लपावली पुलिस थाना बालघाट जिला गांगापुर सीटी हाल निवासी कुम्हारो का मकान हनुमान विहार स्कोन रोड़ मुहाना को गिरफ्तार किया। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया हैं।