जयपुर | शास्त्री नगर इलाके में एक युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता ने झुंझुनूं के नवलगढ़ थाने में हनुमानगढ़ निवासी सुनील कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर नेहरू नगर में दुष्कर्म किया था। पुलिस ने वहां पर जीरो नंबरी एफआईआर दर्ज करके शास्त्री नगर भेज दी। जिसके आधार पर यहां केस दर्ज करके जांच शुरू की। वहीं, बजाज नगर इलाके में एक महिला को जॉब दिलाने के बहाने होटल बुलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में करौली निवासी पीड़िता ने बुधवार कों बजाज नगर थाने में भूराराम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई कि आरोपी ने जॉब के बहाने टोंक फाटक के पास होटल बुलाया और दुष्कर्म कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू की।