img 20240326 wa0001copy730x548 1720936564 FnbVSL

शादी के प्रोग्राम में शामिल होकर वापस घर लौट रहे युवक पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला करने व लूट का मामला सामने आया है। बदमाश युवक से 50 हजार कैश लूट कर भाग गए। घटना सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र की है। पुलिस को दी रिपोर्ट में प्रमोद कुमार (34) निवासी नरोदड़ा लक्ष्मणगढ़ ने बताया कि उसका बड़ा भाई गोविंदराम रात को करीब 11 बजे नरोदड़ा गांव में एक पारिवारिक शादी में शामिल होकर वापस अपने घर आ रहा था। इस दौरान रात को गांव के नजदीक चार-पांच बदमाशों ने उसके भाई पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने कुल्हाड़ी व सरियों से गोविंदराम के साथ जमकर मारपीट की। जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया। घटना के बाद बदमाश गोविंद राम की जेब से 50 हजार का कैश छीन कर भाग गए। परिजनों को घटना की सूचना लगी तो वे मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई धन्नालाल कर रहे हैं।

By

Leave a Reply