Site icon Raj Daily News

शाहपुरा को खेल अकादमी की सौगात:जिला अस्पताल को मिलेगा विशेष अनुदान, बनेड़ा में खेल स्टेडियम की स्वीकृति

whatsapp image 2024 07 10 at 42449 pm 1720627268 yNfpQJ

राजस्थान सरकार द्वारा आज पूर्ण बजट पेश किया गया। जहां डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने वित्त मंत्री के रूप में विधानसभा में राजस्थान बजट 2024-25 पेश किया। शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र में करीब दो दशक से लंबित मांग खेल अकादमी खोलना खेल प्रेमियों के लिए काफी सुखद रहा है। वही बनेड़ा में खेल स्टेडियम के निर्माण की स्वीकृति हुई है। चिकित्सा के क्षेत्र में सरदार नगर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण इस स्वीकृति दी गई है। बजट में शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र को निम्न सौगात मिली है। बजट में दीया कुमारी बोलीं-हमारे दस संकल्प हैं
1. प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाना
2. पानी, बिजली, सड़का का विकास
3. सुनियोजित शहरी विकास
4. किसानों का सशक्तिकरण
5. औद्योगिक विकास
6. विरासत भी, विकास भी की सोच के साथ धरोहर संरक्षण
7. पर्यावरण संरक्षण
8. सबके लिए स्वास्थ्य और मानव संसाधन विकास
9. वंचित परिवारों के लिए सामाजिक सुरक्षा
10. गुड गवर्नेंस, परफाॅर्म, रीफॉर्म और ट्रांसफॉर्म

Exit mobile version