कोलायत । कूटरचित दस्तावेज तैयार कर हेराफेरी करने के चलते तीन ई मित्र संचालकों की आईडी निरस्त की गई है। उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि दासौड़ी गांव में संचालित ई मित्र संचालक श्रवणराम भुटिया, खिंदासर गांव में संचालित ई मित्र संचालक सवाईसिंह, मंडाल चारणान में के ई मित्र के संचालक संताराम के विरुद्ध लम्बे समय से कूटरचित दस्तावेज तैयार करने और हेराफेरी करने की शिकायत आ रही थी। ग्रामीण जनसुनवाई, रात्रि चैपाल, सम्पर्क पोर्टल पर लगातार इसकी शिकायतें कर रहे थे। जांच में शिकायतों की पुष्टि होने के बाद तीन ई मित्र संचालकों पर पेनल्टी लगाकर उनकी आईडी को निरस्त कर दिया गया है।

By

Leave a Reply